---विज्ञापन---

देश

पांड्या ब्रदर्स का विग्नेश पुथुर से क्या कनेक्शन! नीता अंबानी ने कैसे बदली रिक्शा ड्राइवर के बेटे की किस्मत?

IPL 2025 में डेब्यू करने वाले विग्नेश पुथुर ने पहले ही मैच में अपने शानदार खेल से वाहवाही लूटी। विग्नेश का पांड्या ब्रदर्स से भी खास कनेक्शन है। चलिए जानते हैं कि कैसे नीता अंबानी की वजह से रिक्शा ड्राइवर का बेटा रातोंरात स्टार बन गया।  

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 24, 2025 12:41
vignesh puthur ka Pandya brothers se connection
vignesh puthur ka Pandya brothers se connection

Vignesh Puthur: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) से डेब्यू करने वाले विग्नेश पुथुर बाएं हाथ के स्पिनर बल्लेबाज हैं। उन्होंने पहले ही मैच में तीन विकेट चटकाए और अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। पहले ही दिन विग्नेश ने धमाल मचा दिया और लाइमलाइट में आ गए। क्या आप जानते हैं कि विग्नेश पुथुर का पांड्या ब्रदर्स यानी क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या से गहरा कनेक्शन है। नीता अंबानी का भी पांड्या ब्रदर्स और विग्नेश के करियर में बड़ा योगदान है। आप सोच रहे होंगे कि कैसे तो चलिए हम आपको बता देते हैं।

पांड्या ब्रदर्स को स्काउट्स के जरिए सलेक्ट किया गया था

हाल ही में नीता अंबानी ने कहा था कि उन्होंने हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को स्काउट्स के जरिए जब सलेक्ट किया था तब वो नूडल्स खाकर जी रहे थे। टीम में आने के बाद दोनों ने अपने खेल से धमाल मचा दिया और लोगों के दिलों में खास जगह बना ली। जब भी मैच फंसता है तो हार्दिक से लोगों की काफी उम्मीदें बढ़ जाती हैं। वो अपने बल्ले से जो रनों की बौछार करते हैं वो फंसे हुए मैच को भी जीत में बदल देता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा की किस टिप्पणी पर भड़के शिव सैनिक? जानें पूरा विवाद

रिक्शा ड्राइवर के बेटे पर पड़ी नीता अंबानी की नजर

पहले हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को नीता अंबानी ने स्टार बनाया, हालांकि उनकी मेहनत रंग लाई। अब बारी विग्नेश पुथुर की है जिस पर नीता अंबानी की नजर पड़ी है। एक बार फिर से मुंबई इंडियंस एक रिक्शा ड्राइवर के लड़के को स्काउट्स से सेलेक्ट करके लाई है। 24 साल के इस लड़के ने पहले ही मैच में 3 विकेट लेकर 32 रन बनाए। इससे पहले विग्नेश ने कोई डोमेस्टिक मैच नहीं खेला है।

---विज्ञापन---

केरल का प्रतिनिधित्व करते थे विग्नेश

मुंबई इंडियंस में आने से पहले विग्नेश पुथुर केरस का प्रतिनिधित्व करते थे। उन्होंने अंडर-14 और अंडर-19 स्तर पर स्टेट के लिए खेला है। विग्नेश ने केरल क्रिकेट लीग (KCL) में एलेप्पी रिपल्स टीम की ओर से हिस्सा लिया, इसमें उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए। विग्नेश एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं जो आने वाले कल का चमकता सितारा हैं।

यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा के इन 5 गानों पर भी बवाल, दिग्गज नेता रहे निशाने पर

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 24, 2025 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें