India Cleanest Cities Ranking: कुछ दिन पहले अनौपचारिक रूप से स्वच्छ सर्वेक्षण 24-25 की रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें अहमदाबाद को पहला, भोपाल को दूसरा और लखनऊ को तीसरा स्थान मिला था। इससे लोगों के जुबान पर केवल इंदौर का नाम आया। लोग सोच में पड़ गए कि लगातार 7 सालों से इंदौर स्वच्छता में नंबर 1 आ रहा है लेकिन इस बार इंदौर टॉप-3 में भी नहीं है। गुरुवार को दिल्ली में स्वच्छ शहरों के नामों की आधिकारिक घोषणा हुई तो अनौपचारिक रिपोर्ट सही थी। इसके अलावा आयोजन में एक अलग लीग में इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बताया गया। इससे लोगों में कंफ्यूजन पैदा हो गया। न्यूज24 ने यह कंफ्यूजन दूर किया है।
बता दें कि भारत सरकार ने साल 2024-25 के लिए एक नई कैटेगरी जोड़ी है ‘स्वच्छता सुपर लीग’। इस कैटेगरी में उन 15 शहरों को शामिल किया जो पिछले 3 साल में टॉप-3 में आए थे। इंदौर, सूरत, नवी मुंबई जैसे शहर इसी कैटेगरी में शामिल थे। इस कैटेगरी में इंदौर ने पहला स्थान पाकर लगातार 8वीं बार स्वच्छता का सिरमौर बना। इसके अलावा सरकार ने सामान्य रुप से स्वच्छ शहरों की रैंकिग जारी की, जिसमें अहमदाबाद ने बाजी मारी।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में मध्यप्रदेश ने एक बार फिर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देशभर में स्वच्छता की नई मिसाल कायम की है…
इंदौर ने सुपर स्वच्छ लीग सिटीज में शीर्ष स्थान प्राप्त कर अपनी स्वच्छता यात्रा को जारी रखा है। उज्जैन को 3-10 लाख की आबादी वाले शहरों… pic.twitter.com/p8SFQYHLo9
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 17, 2025
क्यों बनाई गई ‘स्वच्छता सुपर लीग’
पिछले कुछ सालों के सबसे स्वच्छ शहरों की लिस्ट देखी जाए तो इंदौर, सूरत, मुंबई जैसे शहर ही रहते थे। सूत्रों ने बताया कि हर साल रैंक में कुछ ही शहरों का कब्जा रहता था। इससे बाकी शहरों को मेहनत करने के बाद भी मोटिवेशन नहीं मिल पाता था। क्योंकि अन्य शहर टॉप शहरों के मुकाबले रैंक में काफी दूर रहते थे। इसके लिए मंत्रालय ने टॉप के शहरों को अलग कर उनमें प्रतियोगिता कराने के लिए स्वच्छता सुपर लीग बनाई। बाकी शहरों के लिए पारंपरिक तरीके स्वच्छता सर्वेक्षण हुआ।
‘स्वच्छता सुपर लीग’ में पारंपरिक रैंकिंग जैसे ही आबादी की 5 कैटेगरी में रैंकिंग हुई। 10 लाख से ज्यादा आबादी शहर में इंदौर में भी बाजी मारी। दूसरे नंबर पर सूरत, तीसरे नंबर और चौथे नंबर पर विजयवाड़ा रहा। जबकि पिछली बार इंदौर और सूरत ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया था।
अपना इंदौर है, लगातार आठवीं बार नम्बर 01
आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा सुपर स्वच्छ लीग सिटी 2024-25 में श्रेणी में इंदौर को सबसे पहले बुलाकर, शीर्ष पुरस्कार प्रदान किया गया।
केंद्रीय मंत्री माननीय श्री मनोहर लाल… pic.twitter.com/O433wWCDX5
— Pushyamitra Bhargav (@advpushyamitra) July 17, 2025
इंदौर में सफाईमित्रों का होगा स्वागत
अवार्ड लेने से पहले इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने वीडियो बनाकर लोगों से आग्रह किया कि 18 जुलाई की सुबह जब सफाईमित्रों के सम्मान में अपने मोहल्ले और गली में सफाई मित्र और सफाई दीदीओं का सम्मान करें। सफाई के प्रति सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। आप सभी को बहुत बहुत बधाई।