India’s Got Latent Case: इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent Case) शो कॉन्ट्रोवर्सी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। रणवीर इलाहबादिया के पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट करने का मामला इतने ज्यादा पैर पसार चुका है कि अब महाराष्ट्र सरकार और असम सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इंडियाज गॉट लेटेंट शो कॉन्ट्रोवर्सी में शामिल एक और आरोपी यूट्यूबर आशीष चंचलानी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने असम और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है। आइए जानते हैं विस्तार से…
आशीष चंचलानी ने सुप्रीम कोर्ट में दर्ज की याचिका
दरअसल इंडियाज गॉट लेटेंट शो कॉन्ट्रोवर्सी में शामिल यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने असम और महाराष्ट्र में दर्ज मुकदमे को रद्द करने के लिए कोर्ट से मांग की। इस याचिका पर आज सुनवाई होनी थी जिस पर अब फैसला आ गया है। कोर्ट ने असम और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ का पानी पीकर दिखाएं योगी आदित्यनाथ, मशहूर सिंगर ने UP के CM को दिया चैलेंज
आशीष चंचलानी की याचिका को रणवीर इलाहबादिया से जोड़ा
आशीष चंचलानी की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहबादिया से जोड़ा है। दरअसल यूट्यूबर आशीष ने असम और महाराष्ट्र में दर्ज मुकदमे को रद्द करने या दोनों राज्यों में दर्ज मुकदमों को एक साथ जोड़ने की सुप्रीम कोर्ट से मांग की है। जानकारी के लिए बता दें कि 12 फरवरी 2025 को गुवाहाटी हाईकोर्ट ने यूट्यूबर चंचलानी को अग्रिम जमानत देते हुए 10 दिन के अंदर उसे जांच अधिकारियों के सामने पेश होने का आदेश दिया था।
The Supreme Court issued notices to Assam and Maharashtra on YouTuber Ashish Chanchlani’s request to club multiple FIRs.
For More Details Visit: https://t.co/yeas9eHKbz#ashishchanchlani #SupremeCourtofIndia #legalnews #notice #latestupdates #obscene pic.twitter.com/GeKK9TuskS— LawChakra (@LawChakra) February 21, 2025
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा विवाद रणवीर इलाहबादिया के पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट करने को लेकर शुरू हुआ था। इसके बाद तो मानो हलचल ही मच गई हो और रणवीर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई। उनके सारे शो कैंसिल कर दिए गए। हम बात कर रहे हैं समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो की जो आते ही कॉन्ट्रोवर्सी की बलि चढ़ गया।
यह भी पढ़ें: Ind-Pak मैच को लेकर IIT BABA की बड़ी भविष्यवाणी, महाकुंभ में वायरल हुआ ये शख्स