---विज्ञापन---

देश

मां बनने वाली हैं पहलवान विनेश फोगाट, पति के साथ फोटो शेयर कर लिखी ये बात

Vinesh Phogat : भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने अपने पति सोमवीर राठी के साथ सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर कर इस खुशखबरी को साझा किया।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 6, 2025 21:10

Vinesh Phogat : पहलवान विनेश फोगाट मां बनने वाली हैं। विनेश फोगाट और उनके पति सोमवीर राठी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि हमारी प्रेम कहानी का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने एक नन्हे पैर की इमोजी भी शेयर की है। विनेश और राठी की शादी 2018 में हुई थी।

विनेश ने पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद कुश्ती से संन्यास ले लिया था, जहां फाइनल से पहले वजन के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में विनेश ने अपने पति और अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके बाद से ही चर्चा हो रही है कि विनेश फोगाट पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Vinesh Phogat (@vineshphogat)

2018 में हुई थी शादी

कुश्ती से संन्यास की घोषणा के बाद विनेश कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं। साल 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में विनेश ने गोल्ड मेडल जीता था। गोल्ड मैडल जीतने के बाद जब विनेश वापस लौटी थीं तब सोमवीर राठी ने उन्हें प्रपोज किया था और एयरपोर्ट पर ही अंगूठी पहना दी थी। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी।

जैसे विनेश फोगाट का पोस्ट सामने आया, उनके प्रशंसक और पहलवान समेत परिवार के लोग उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने लगे। बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने भी इस कपल को बधाई दी।

साल 2024 में रचा इतिहास लेकिन ले लिया संन्यास

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया, ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली एकलौती भारतीय महिला बनीं। हालांकि फाइनल के दिन 100 ग्राम अधिक वजन की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके बाद ही विनेश से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।

इसके बाद विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत दर्ज की। जीत के बाद विनेश फोगाट ने कह था कि ये हर उस लड़की और महिला की लड़ाई है जो संघर्ष के रास्ते को हमेशा चुनती है। इस देश ने मुझे जो प्यार दिया है उसे मैं हमेशा बनाकर रखूंगी।

 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 06, 2025 08:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें