---विज्ञापन---

रेलवे की पूरी बोगी बुक करनी है तो जान लें विभाग की नई शर्त, स्पेशल ट्रेन के लिए भी नए नियम लागू

इंडियन रेलवे की ट्रेनों में पूरी बोगी की बुकिंग अब नई शर्तों के साथ होगी। पिछले दिनों तमिलनाडु के मदुरै में प्राइवेट कोच में आग लगने की घटना के बाद रेलवे विभाग ने नियम बदलने का फैसला लिया है। वहीं स्पेशल ट्रेन के लिए भी नए नियम लागू किए गए हैं। रेलवे बोर्ड द्वारा इसे […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 15, 2023 08:15
Share :
Indian Railway
Indian Railway

इंडियन रेलवे की ट्रेनों में पूरी बोगी की बुकिंग अब नई शर्तों के साथ होगी। पिछले दिनों तमिलनाडु के मदुरै में प्राइवेट कोच में आग लगने की घटना के बाद रेलवे विभाग ने नियम बदलने का फैसला लिया है। वहीं स्पेशल ट्रेन के लिए भी नए नियम लागू किए गए हैं। रेलवे बोर्ड द्वारा इसे लेकर 7 सितंबर को आदेश जारी किए गए थे, जिसका नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है।

यह भी पढ़ें: वकील ने सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के लिए भेज दिया अपना ‘जूनियर’, हो गई घनघोर बेइज्जती, जानिए रोचक पूरा किस्सा

---विज्ञापन---

IRCTC ही उपलब्ध कराएगी खाना

नए नियम के अनुसार, अब प्राइवेट कोच की बुकिंग तभी होगी, जब यात्री पैंट्री कार से खाना लेंगे। इसका मतलब यह है कि IRCTC ही खाने की सप्लाई करेगा और सप्लाई पैंट्री कार से होगी। अगर कोच ट्रेन से अलग होगा तो भी खाना विभाग की तरफ से ही उपलब्ध कराया जाएगा। अगर ट्रेन में पैंट्रीकार की सुविधा नहीं होगी तो रेलवे उस ट्रेन के प्राइवेट कोच की बुकिंग ही नहीं करेगा।

आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी

रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग ए.रंगराजन ने सभी मंडल अधिकारियों को ऑर्डर की कॉपी भेज दी है। साथ ही निर्देश भी जारी किए हैं कि सभी एंगल जांचने के बाद ही बुकिंग की जाए। अगर नए नियमों के पालन में लापरवाही बरती गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा रेलवे का सबसे पहली और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में अनुशासन और नियम पालन जरूरी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 15 सितंबर का दिन बेहद खास, आइए जानते है इतिहास

कोच बढ़ाए जाएंगे या स्पेशल ट्रेन चलेगी

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों में यात्रियो की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में ट्रेनों में भीड़ न हो, इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के अधिकारियों को एक खास जिम्मेदारी सौंपी गई है। वेटिंग लिस्ट अगर लंबी हो गई तो कोच बढ़ाने का प्रस्ताव दिया जाएगा। स्पेशल ट्रेन का प्रपोजल भी भेज सकते हैं, ताकि यात्रियों को परेशनी न हो और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।

रेलवे द्वारा जारी किए गए निर्देश

– फुल टैरिफ रेट में बुकिंग के लिए घोषणा पत्र भरवाना होगा।
– यात्रियों के पास या ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी की जांच करनी होगी।
– यात्रियों की डी-बोर्डिंग और बोर्डिंग प्रोग्राम के अनुसार हो, यह सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 15, 2023 07:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें