---विज्ञापन---

Indian Railway: केवल 3 डिब्बे, 9KM की यात्रा, ये है भारत की सबसे छोटी ट्रेन

Smallest Passenger Train:  केवल 9 किमी वाला यह रेल सफर भारत की सबसे छोटी रेल यात्रा में से एक है। ये सफर सिर्फ 40 मिनट का है। आप सोच रहे होंगे कि 9 किमी के सफर के लिए ट्रेन से क्यों सफर करेंगे, यह तो साइकिल या बाइक से पूरी की जा सकती है। 

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 6, 2025 20:15
Share :
India smallest passenger train

Indian Railway:  भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। रेलवे को भारत की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। इसके जरिए हर दिन लाखों लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक अपना सफर बेहद किफायती मूल्य पर पूरा करते हैं। लेकिन, यहां हम आपको भारत की सबसे छोटी रेल यात्रा के बारे में बता रहे हैं जो शुरू होने के बाद कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाती है। डीईएमयू (DEMU) को भारत की सबसे छोटी यात्री ट्रेन कहा जाता है। जिसमें केवल तीन डिब्बे होते हैं और यह ट्रेन अपनी पूरी यात्रा में केवल 9 किलोमीटर का सफर तय करती है।

सिर्फ 9 किलोमीटर की दूरी करती है तय

बता दें कि भारत की सबसे छोटी यात्री ट्रेन डीईएमयू (DEMU) ट्रेन है, जिसमें केवल तीन कोच होते हैं और यह केवल नौ किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसके अलावा नीलगिरि माउंटेन रेलवे (एनएमआर) की भारत में एक और छोटी ट्रेन है जिसे “टॉय ट्रेन” के नाम से जाना जाता है। डीईएमयू ट्रेन में बैठने की क्षमता 300 है, लेकिन यात्रियों की कम संख्या के कारण इस ट्रेन को सेवा से हटाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

इन दो स्टेशनों के बीच चलती है ट्रेन

यह डीईएमयू (DEMU) ट्रेन चम्पहाटी रेलवे स्टेशन (CHT)और एर्नाकुलम जंक्शन (Ernakulam Junction) के बीच चलती है। यह ट्रेन ग्रीन कलर की है और इसमें 300 लोगों के बैठने की क्षमता है। यह ट्रेन दिन में दो बार सुबह और शाम में चलती है। ट्रेन का मार्ग काफी मनोरम है और स्थानीय लोग इसे देखने का आनंद लेते हैं। बता दें कि यह ट्रेन सिर्फ एक स्टॉप के साथ 40 मिनट में 9 किलोमीटर की यात्रा तय करती है।

इसके अलावा भी हैं छोटे रूट की ट्रेन

इसके अलावा भारत में अन्य सबसे छोटे ट्रेन रूट्स में बरकाकाना-सिधवार पैसेंजर (संख्या 53375/53376) शामिल है। भारत में एक अन्य सबसे छोटे ट्रेन मार्ग में गढ़ी हरसरू-फर्रुखनगर डीईएमयू (संख्या 74031/34 और 74035/38) भी शामिल है। साथ ही जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू (संख्या 63153/63154) भारत में मेमू ट्रेन का सबसे छोटा मार्ग है।

---विज्ञापन---

देश का सबसे छोटा रेल सफर

वहीं, देश का सबसे छोटा रेलवे रूट महाराष्ट्र के नागपुर से अजनी के बीच है। नागपुर से अजनी के बीच बस 3 किमी लंबे इस रेल रूट पर ट्रेन चलती है। इस रूट पर एक नहीं बल्कि कई ट्रेनें चलती हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज 2 मिनट का है।  नागपुर मध्य, पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम के लोग इस रेल रूट पर रोजाना सफर करते हैं। नागपुर से अजनी के बीच चलने वाली ट्रेनें सिर्फ 3 किमी की दूरी तय करती हैं और इसमें अधिकांश ट्रेनों को सिर्फ 9 मिनट का वक्त लगता है। नागपुर और अजनी के बीच रेल मार्ग भले ही छोटा हो, लेकिन कई वजहों से यह महत्वपूर्ण है।

 

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 06, 2025 08:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें