---विज्ञापन---

देश

जानिए Indian Passport के अलग-अलग रंग और उनके फायदों के बारे में, कौन कर सकता है अप्लाई?

Indian Passport: क्या आपको पता है इंडियन पासपोर्ट सिर्फ ब्लू नहीं बल्कि 4 रंगों के होते हैं? जी हां, नीले रंग के अलावा इसमें लाल और सफेद भी आते हैं, जो कुछ विशेष अधिकारों के साथ मिलते हैं. चलिए जानते हैं कि क्या आप उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं या नहीं.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 18, 2025 12:48
indian passport

Indian Passport: पासपोर्ट किसी भी व्यक्ति की पहचान का सोर्स तो होता ही है. मगर उसके अलावा भी कई काम आता है. आपने अक्सर पासपोर्ट को ट्रैवल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला जरूरी दस्तावेज माना जाता है. वैसे यह होता भी है मगर क्या आप जानते हैं इंडियन पासपोर्ट एक नहीं कई रंगों के होते हैं और उनके अलग-अलग अधिकार और फायदे भी होते हैं. नीले रंग का पासपोर्ट सामान्य नागरिकों के लिए है जबकि सफेद और नारंगी स्पेशल कैटेगरी में आने वाले लोगों को दिया जाता है.

चलिए जानते हैं भारत में मिलने वाले अलग-अलग पासपोर्ट्स के बारे में और उससे मिलने वाले फायदे क्या है?

नीले रंग का पासपोर्ट (Indian Blue Passport)- नीले रंग का पासपोर्ट सबसे कॉमन होता है, जो भारतीय नागरिकों को दिया जाता है. इस पासपोर्ट की मदद से आप घूमने जाते हैं, बच्चे पढ़ाई करने या लोग काम के सिलसिले में एक से दूसरे देश जा सकते हैं. ब्लू पासपोर्ट में बायोमेट्रिक चिप होता है, जो आपकी सिक्योरिटी बढ़ाता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Paytm और Phonepe समेत 32 कंपनियों के लिए RBI की नई गाइडलाइन, 6 पॉइंट में नए नियम

सफेद पासपोर्ट (Indian White Passport)- सफेद रंग के पासपोर्ट सरकारी कर्मचारियों के पास होते हैं. दरअसल, ऐसे पासपोर्ट उन्हें दिए जाते हैं, जो भारत के काम से सरकार की ओर से विदेश जाते रहते हैं. उनका काम भी सरकारी होता है. इस पासपोर्ट होल्डर को इमीग्रेशन चेक पॉइंट पर सुविधा मिलती है.

---विज्ञापन---

लाल पासपोर्ट (Indian Maroon Passport)- सभी पासपोर्ट में सबसे खास मरून और लाल रंग वाला यह पासपोर्ट होता है. ये भारतीय राजनायिकों और सीनियर सरकारी अधिकारी को दिया जाता है. इन Passport Holders’s को बाकियों की तुलना में सबसे ज्यादा अधिकार मिलते हैं. इन्हें वीजा की लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ता और कुछ देशों में बिना वीजा भी एंट्री मिल जाती है. इस पासपोर्ट को इंडियन पासपोर्ट का सबसे स्ट्रॉन्ग पासपोर्ट माना जाता है.

नारंगी पासपोर्ट (Indian Orange Passport)- यह पासपोर्ट अब बंद किया जा चुका है. मगर जानकारी के लिए बता दे कि इस रंग का पासपोर्ट उन लोगों को दिया जाता था जिन्होंने 10वीं तक पढ़ाई नहीं की होती है. दरअसल, कम शिक्षा प्राप्त करने वाले लोग गल्फ कंट्रीज में फैक्ट्रियों और प्लांट्स में काम करने जाते थे. इन पासपोर्ट होल्डर्स के लिए जांच प्रक्रिया विदेश जाने से पहले थोड़ी कठिन होती है.

ये भी पढ़ें-Gold Demand Increase : त्योहारों के मौके पर भारत में बढ़ेगी सोने की मांग, GST में सुधार के बाद लोगों में उत्साह

First published on: Sep 18, 2025 12:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.