---विज्ञापन---

देश

पाकिस्तान के रक्षामंत्री का X अकाउंट बैन ! भारत ने पाक पत्रकारों के Accounts पर भी लगाया प्रतिबंध

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और एक्शन लिया है। भारत ने पाकिस्तानी पत्रकारों के सोशल मीडिया अकाउंट बंद करके पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है। भारत दुश्मन देश के खिलाफ एक के बाद एक बड़े और आक्रामक फैसले ले रहा है और बड़े फैसले लेने की तैयारी में है।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 29, 2025 13:42
Twitter X New Feature

(दीपक दुबे, दिल्ली)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और फैसला लिया है। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के लोगों के द्वारा भ्रामक खबरें फैलाई जा रही थीं। इसलिए भारत ने सोशल मीडिया X पर भी बड़ा एक्शन लिया है। भारत ने फर्जी खबरें और गलत सूचना फैलाने के लिए पाकिस्तान ISPR और ISI से जुड़े कई पाकिस्तानी पत्रकारों के सोशल मीडिया X अकाउंट पर बैन लगा दिया है। पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ के अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तानी न्यूज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के यूट्यूब चैनल्स पर बैन लगाया था। भारत ने GNN, Geo News, Dwan News, SAMAA TV जैसे कई यूट्यूब चैनल्स बंद कर दिए थे।

---विज्ञापन---
Pak Defence Minister X Account Ban

Pak Defence Minister X Account Ban

16 यूट्यूब चैनल किए थे बैन?

बता दें कि बीते दिन भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बैन किए थे। बैन की सिफारिश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की थी, क्योंकि इन चैनलों पर भारत के खिलाफ भड़काऊ सूचनाएं फैलाने का आरोप था। भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने का आरोप था। भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कंटेंट दिखाने का आरोप था। झूठी और भ्रामक गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप था। भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब चैलनों को बंद करने का फैसला किया था। सरकार ने नोटिफिकेश के साथ लिस्ट जारी करके बैन किए गए चैनल्स के बारे में बताया था।

Banned Youtube Channels List

Banned Youtube Channels List

पहलगाम हमले से भड़का पाकिस्तान

बता दें कि भारत ने पहलगाम में आतंकी हमला कराने का आरोप पाकिस्तान पर लगाया है। भारत का कहना है कि पहलगाम में आतंकी हमला करने के लिए आतंकियों को पाकिस्तान ने ही भेजा था। पाकिस्तान आतंकियों को ट्रेनिंग और फंडिंग देता है। पाकिस्तान को उसकी हिमाकत के लिए सबक सिखाया जाएगा। भारत में अब तक हुए सभी आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तान का ही हाथ बताया जा रहा है। इस बार पहलगाम में हुए आतंकी हमले से भारत गुस्से में है और इस बार पाकिस्तान को बख्शने के मूड में नहीं है। हमले के बाद से ही भारत पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले ले रहा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 29, 2025 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें