Mohammad Shami: वर्ल्ड कप 2023 में कमाल दिखाने के बाद से मोहम्मद शमी चर्चा में बने हुए हैं। गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिल्ली में एक उत्सव कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत की तस्वीरें पोस्ट कीं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। यह कार्यक्रम ईगास उत्सव का था, जो उत्तराखंड का पारंपरिक त्योहार है। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता अनिल बलूनी ने अपने आवास पर किया। इस मौके पर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, गृह मंत्री शाह और सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ मोहम्मद शमी भी शामिल हुए। शमी की भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई कि क्या भारतीय गेंदबाज अब राजनीति में एंट्री करेंगे?
हालिया घटनाक्रम से भी संकेत मिलता है कि मोहम्मद शमी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन का सम्मान करने के लिए शमी के गृह नगर अमरोहा में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना की भी घोषणा की थी। इतना ही नहीं हाल ही में मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री की तारीफ की।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में लिए 24 विकेट
शमी ने विश्व कप (World Cup 2023) में कुल 24 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। हालांकि, भारतीय टीम को विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। फाइनल में हार जाने के बाद भी देश के लोग अपनी टीम का हौसला बढ़ाया और सभी खिलाड़ियों के संघर्षों की तारीफ की।
ये भी पढ़ेंः Legends Cricket League 2023: 30 साल बाद जम्मू में होगा क्रिकेट का घमासान, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 700 जवान
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से की थी मुलाकात
टीम की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों (Indian Player) से ड्रेसिंग रूम में जाकर मिले और सभी का हौसला बढ़ाया। पीएम मोदी ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी सहित अन्य खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ से भी मुलाकात की थी। लेकिन इन सब में से सबसे ज्यादा चर्चा मोहम्मद शमी की हुई। क्योंकि, प्रधानमंत्री मोदी ने मोहम्मद शमी को ड्रेसिंग रूम में गले से लगा लिया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित तेजी से हुआ।