Indian Army Promotion Policy : अगर आप भारतीय सेना में जाना चाहते हैं तो आपके लिए Good News है। इंडियन आर्मी की नई प्रोमशन पॉलिसी एक जनवरी 2024 से लागू हो जाएगी। कर्नल से लेकर लेफ्टिनेंट जनरल या उससे ऊपर रैंक के सैन्य अधिकारियों को इस पॉलिसी का लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि इस पॉलिसी के तहत हर साल एक बैच को शामिल किया जाएगा और उस बैच के सभी अधिकारियों को प्रमोशन के लिए कंसीडर किया जाएगा।
भारतीय सेना के अधिकारी का कहना है कि इंडियन आर्मी की ओर से एक व्यापक प्रमोशन पॉलिसी लाई गई है, जोकि नए साल से लागू होगी। सुरक्षाबलों के बाहरी और आंतरिक चुनौतियों को ध्यान में रखकर इस पदोन्नति नीति को तैयार किया गया है। इसके तहत वर्तमान समय में सेना के सामने उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर नेतृत्व और उस परिस्थिति को समझने वाले लोगों की कमी पूरी होगी।
यह भी पढ़ें : Indian Army Agniveer Result 2023: भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, यहां करें चेक
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
हर साल होगा प्रमोशन
नई प्रमोशन पॉलिसी के तहत हर साल एक बैच को शामिल किया जाएगा। यहां एक बैच का मतलब एक वर्ष में सेना में भर्ती होने वाले लोगों से होता है। हालांकि, अभी तक कई बार किसी साल प्रमोशन नहीं होता था, लेकिन अब इस नीति के तहत हर साल एक बैच का प्रमोशन निश्चित है। अब भर्ती की प्रक्रिया तीन वर्ष के रोलिंग मॉडल के अनुसार होगी। जैसे अगले वर्ष पैदल सेना यानी सेना इंफ्रेंट्री में ब्रिगेडियर रैंक के 5 अधिकारी रिटायर हुए हैं तो उतने कर्नल को प्रमोशन देकर ब्रिगेडियर बना दिया जाएगा। इसके बाद उसके अगले वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले लोगों के आधार पर भर्ती निकाली जाएगी।
रोलिंग मॉडल से होगी भर्ती
नई प्रमोशन पॉलिसी के तहत अब तीन वर्ष के हिसाब से प्रमोशन और भर्ती होगी। यह देखा जाएगा कि अगले तीन साल में कितने लोग रिटायर हो रहे हैं, किसे प्रमोशन मिलेगा और कितने पदों पर भर्ती निकालनी है। इस नीति का फायदा कमांड रैंक के मेडिकली फिट अधिकारियों को ही मिलेगा। जिन अधिकारियों को प्रमोशन होगा, उनका मेडिकल फिटनेस भी चेक किया जाएगा।