---विज्ञापन---

राजौरी-पुंछ में 25 से 30 आतंकियों के छुपे होने की आशंका, भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ छेड़ा महा ऑपरेशन

Indian Army Launch Offensive Against Terrorist: राजौरी और पूंछ की कई जगहों पर प्रकृतिक गुफाएं है, जिसे आतंकी हाइड आउट की तरह इस्तेमाल करते हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 26, 2023 20:08
Share :

Indian Army Launch Offensive Against Terrorist: जम्मू-कश्मीर के राजौरी के DKG में आतंक के खिलाफ महा ऑपरेशन का आज 6वां दिन है। इन दिनों भारतीय सेना लगातार जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के साथ मिलकर आतंक के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। भारतीय सुरक्षाबलों के जवान बिना रुके घने जंगलों के बीच आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। इस बीच राजौरी और पुंछ में पिछले कुछ दिनों से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। इस पूरे मामले का जायजा लेने के लिए कल केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू जा रहे हैं। इस दौरान रक्षा मंत्री सेना के अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक करेंगे। साथ ही ऑन ग्राउंड कमांडर से DKG में चल रहे ऑपरेशन की जानकारी लेंगे।

 गुफाओं में छुपे बैठे आतंकी

बता दें कि, राजौरी और पुंछ में 25 से 30 सक्रिय आतंकियों के छुपे होने की आशंका है। दरअसल, राजौरी और पूंछ की कई जगहों पर प्रकृतिक गुफाएं है, जिसे आतंकी हाइड आउट की तरह इस्तेमाल करते हैं। जंगलों के बीचो-बीच बनी इन गुफाओं में आतंकी इस तरह से छिपे बैठे रहते है कि कई बार जवानों की निगाहों को इन्हें ढूंढने के लिए कड़ी मश्कत करनी पड़ती है। आतंकियों के मददगार भी इन गुफाओं के जरिए उनकी मदद करते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर बेरहमी से कत्ल, 1,000 रुपये का कर्जा था, पैसे वापस मांगे तो दम तोड़ने तक मारता रहा चाकू

31 जवान शहीद

मालूम हो कि, इस साल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए भारत के 31 जवान शहीद हुए है। अकेले पुंछ और राजौरी में 6 मुठभेड़ हुई, जिसमें 21 जवानों की जान गई।

---विज्ञापन---

PoK में एक्टिव है आतंकी

जानकारी के मुताबिक, PoK में आतंकियों द्वारा 18 ट्रेनिंग कैम्प और 37 लॉन्चपैड एक्टिव है, जिसमें 250 के करीब आतंकी रहते हैं, जो हमेशा घुसपैठ की फिराक में रहते हैं। यह ट्रेनिंग कैंप Al Badhar, JeM, LeT और हिजबुल मुजाहिदीन द्वारा चलाए जा रहे हैं।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Dec 26, 2023 08:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें