---विज्ञापन---

दिल्ली में फिर बेरहमी से कत्ल, 1,000 रुपये का कर्जा था, पैसे वापस मांगे तो दम तोड़ने तक मारता रहा चाकू

Man Stabbed Multiple Times Over Rs 1,000: आरोपी ने पुलिस को बताया कि पैसों के लेकर दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 26, 2023 19:16
Share :

Man Stabbed Multiple Times Over Rs 1,000: दिल्ली फिर से दहली, फिर से बेरहमी से कत्ल हुआ। दम तोड़ने तक शरीर पर चाकू मारता था कातिल। दिल दहला देने वाली यह घटना पंजाबी बाग के जेजे कॉलोनी मादीपुर की है। यहां 1,000 रुपये का कर्जा वापस मांगने गए युवक को बदले में मौत मिली। पुलिस ने इस वारदात में शामिल आरोपी को कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मोहम्मद अब्दुल्ला के रूप में हुई, जो पश्चिम विहार का रहने वाला है।

खून से लथपथ मिली लाश 

पश्चिम विहार के पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि यह वारदात 22 दिसंबर को दोपहर की है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विनोद उर्फ विन्नू के रूप में हुई, जो जेजे कॉलोनी मादीपुर में किराए के मकान में अपने भाई लोकेश उर्फ ​​लकी के साथ रहता था। काफी समय से विनोद बेरोजगार था। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां गद्दे पर खून से लथपथ विनोद की लाश पड़ी हुई थी। लाश को पॉस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस में जांच में जुट गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कभी साधू संतों को बताया था आतंकी… स्वामी प्रसाद मौर्य के ये हैं 5 विवादित बयान

जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस ने सबसे पहले FSL की टीम के साथ जेजे कॉलोनी और पश्चिम विहार के आसपास एरिया का सभी CCTV के फुटेज खंगाले। इसके साथ ही टेक्निकल मॉनिटरिंग की मदद से आरोपी की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने पश्चिम विहार और मुकुंदपुर इलाकों में तलाशी शुरू की। इस दौरान मुकुंदपुर के समता विहार से अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया।

---विज्ञापन---

आरोपी के पास पुलिस को हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू, कपड़े और जूते भी मिले।

आरोपी का कबूलनामा 

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वारदात से एक दिन पहले विनोद अपने 1000 रुपए मांगने के लिए के घर गया था। यहां उसे अब्दुल्ला नहीं मिला, जिससे वह गुस्से में आ गया और उसके परिवार पर चिल्लाना शुरू कर दिया। अब्दुल्ला को जब पता चला कि विनोद उसके घर आया था और चिल्लाया था, तो वो परेशान हो गया और बात करने के लिए विनोद के घर पहुंचा। यहां पैसों के लेकर दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। इस दौरान अब्दुल्ला ने चाकू से विनोद पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 26, 2023 07:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें