आसिफ़ सुहाफ़ श्रीनगर
Indian Army Killed 2 Terrorist in Encounter: जम्मू-कश्मीर के कश्मीर घाटी में LoC पर भारतीय सेना को एक बड़ी सफलता मिली है। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर उरी सेक्टर में ऑपरेशन काली शुरू किया था। इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने न सिर्फ एक बड़ी आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नकाम किया, बल्कि 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकी की पहचान लॉन्चिंग कमांडर बशीर अहमद मलिक के रूप में हुई है, दूसरा आतंकी उसका सहयोगी था।
LoC के पार की घुसपैठ की कोशिश
सेना के अधिकारियों के अनुसार, उरी सेक्टर में LoC के पार आतंकवादियों की घुसपैठ के बारे में खास जानकारी उन्हें मिली थी। इसके लिए भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ जॉइन्ट ऑपरेशन 15 नवंबर को तड़के शुरू कर दिया। खुफिया जानकारी के आधार पर इस इलाके में काउंटर इंटेलिजेंस और सर्विलांस ग्रिड को मजबूत किया गया। साथ ही LoC के इस सेक्टर में तैनात बढ़ाई गई। ऑपरेशन के दौरान मौसम भी काफी खराब था।
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के Doda में हादसे से चंद मिनट पहले का CCTV फुटेज वायरल, कैसे क्रॉस की सड़क कि बस गई पलट?
मुठभेड़ में 2 आतंकी ढ़ेर
सेना के अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधिया देखी गई, जिसके बाद आतंकवादियों पर गोलीबारी की गई। आतंकियों ने भी गोलीबारी का जवाब दिया। इस दौरान मुठभेड़ में आतंकी और उसका सहयोगी मारे गए।
2630 पाकिस्तानी रुपये और पाकिस्तान पहचान पत्र मिले
अधिकारियों ने बताया कि अतंकियों के पास से 2 AK सीरीज की राइफलें, 2 पिस्तौल, 4 चीनी हथगोले, दवाओं के साथ गोला-बारूद, खाने-पीने का सामान, 2630 पाकिस्तानी रुपये और पाकिस्तान राष्ट्रीय पहचान पत्र मिले हैं।
डोडा जिले में हुआ था हादसा
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से बुधवार को यात्रियों से भरी एक बस फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक कुल 36 लोगों की मौत को चुकी है। इस हादसे से कुछ समय पहला का एक CCTV फुटेज सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।