---विज्ञापन---

देश

कश्मीर में सेना ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम, टॉप लश्कर कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सेना ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सेना में पूरे दिन चलाए सर्च ऑपरेशन में टॉप लश्कर कमांडर समेत 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं मुठभेड़ में सेना के भी दो जवान शहीद हुए। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 8, 2025 22:43
कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सेना ने की कार्रवाई।

जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने 8 सितंबर को बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने पाकिस्तानी के एक टॉप लश्कर कमांडर समेत 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हुए हैं। सेना ने सुबह एक आतंकी मार गिराया था, उसके बाद पूरे दिन सेना ने पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया।

दो जवान हुए शहीद

आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए और एक अन्य घायल हो गया। संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान हुई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल होने के बाद दोनों सैनिकों ने दम तोड़ दिया। शहीद सैनिकों की पहचान सूबेदार प्रभात गौड़ और लांस नायक नरेंद्र सिंधु के रूप में हुई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: आतंकी साजिश के खिलाफ NIA का एक्शन, 6 राज्यों के 22 ठिकानों पर छापेमारी

सेना ने दी श्रद्धाजंलि

भारतीय सेना की चिनार कोर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग एक्स प्लेटफॉर्म पर शहीदों के बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि चिनार कोर राष्ट्र के लिए कर्तव्य निभाते हुए वीरों, सूबेदार प्रभात गौड़ और लांस नायक नरेंद्र सिंधु के सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करता है। उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करेगा। सेना ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और एकजुटता व्यक्त की और पुष्टि की कि क्षेत्र में अभियान जारी है।

---विज्ञापन---

‘ऑपरेशन गुड्डार’ था नाम

आतंकियों को ढूंढने के लिए सेना ने कार्रवाई को ‘ऑपरेशन गुड्डार’ नाम दिया था। इसमें गुड्डार जंगल में आतंकवादी गतिविधि के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने इलाके में संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए अभियान शुरू किया। चुनौती दिए जाने पर, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद भीषण गोलीबारी हुई।

आतंकी का कोड था ‘रहमान भाई’

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि मारे गए आतंकवादियों में से एक स्थानीय आतंकवादी था, जबकि दूसरा विदेशी माना जा रहा है, जिसे ‘रहमान भाई’ के कोड नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: आतंकी हमले और फैंस की नाराजगी के बावजूद क्यों एशिया कप में पाकिस्तान से खेलेगी टीम इंडिया? BCCI ने बताई अपनी मजबूरी!

First published on: Sep 08, 2025 09:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.