पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच उधमपुर में मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना का जवान शहीद हो गया। व्हाइट नाइट कोर्प्स के GOC और सभी रैंक के लोगों ने 6 पैरा SF के बहादुर हवलदार झंटू अली शेख की कुर्बानी को सलाम किया। गोलीबारी मं वह घायल हुए थे, लेकिन अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
भारतीय सेना के X हैंडल पर ट्वीट करते हुए व्हाइट नाइट कोर की ओर से लिखा गया कि हम झंटू अली शेख को सलाम करते हैं, जिन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके अदम्य साहस और उनकी टीम की वीरता को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। भारतीय सेना इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरकर फायरिंग की। पिछले 2 महीने में जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकियों से हुई 11 मुठभेड़ में सेना के 6 जवान शहीद हो चुके हैं।
#GOC #WhiteKnightCorps and all ranks salute #Braveheart Hav Jhantu Ali Shaikh of 6 PARA SF, who made the supreme #sacrifice during a counter #terror #operation.
His indomitable courage and the valour of his team will never be forgotten.
We stand in solidarity with the bereaved… pic.twitter.com/BzogemMct9
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) April 24, 2025
बांदीपुरा में लश्कर के 2 सहयोगी गिरफ्तार
दूसरी ओर, बांदीपुरा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 सहयोगियों को दबोचा है। यह चारों लश्कर के ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। लश्कर-ए-तैयबा क OGW के पुलिस और लोगों पर हमला करने की साजिश रचने का इनपुट मिला था। बांदीपोरा पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
नाके पर चेकिंग के दौरान मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को दबोचा गया, जसमें 2 चीनी हैंड ग्रेनेड, 7.62MM की मैगजीन और 7.62MM के 30 राउंड बरामद हुए। बांदीपोरा पुलिस ने ही F-Coy 3rd BN-CRPF और 13 RR AJAS कैंप के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए सदुनारा अजास में नाकाबंदी की थी।
बीते दिन 2 जगह हुआ था एनकाउंटर
बता दें कि इससे पहले 23 अप्रैल को कुलगाम में तंगमर्ग इलाके में आतंकियों से एनकाउंटर हुआ था। सुरक्षाबलों ने एक घर में छिपे आतंकियों को घेर लिया था, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए थे। 23 अप्रैल की सुबह बारामूला के उरी सेक्टर में आतंकियों का एनकाउंटर किया गया था।
LOC के पास भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था। मारे गए आतंकियों से हथियार बरामद हुए थे, जिसमें 2 असॉल्ट राइफल, गोला-बारूद, युद्ध से जुड़ा सामान, कारतूस शामिल थे। आतंकियों से पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट, सिगरेट के पैकेट भी बरामद हुए थे।