---विज्ञापन---

देश

सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का नया ‘सबूत’, Video में दिखा पाकिस्तान में आंतकी ठिकानों की बर्बादी का मंजर

भारतीय सेना ने गुरुवार को सेना दिवस के मौके पर एक नया वीडियो जारी किया, जिसमें पिछले साल मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा पार आतंकी कैंपों पर सटीक हमले और उसके बाद पाकिस्तानी एयरबेस और उनके रडार सिस्टम पर हुए हमलों को दिखाया गया है.

Author Edited By : Versha Singh
Updated: Jan 15, 2026 17:20

भारतीय सेना ने गुरुवार को सेना दिवस के मौके पर एक नया वीडियो जारी किया, जिसमें पिछले साल मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा पार आतंकी कैंपों पर सटीक हमले और उसके बाद पाकिस्तानी एयरबेस और उनके रडार सिस्टम पर हुए हमलों को दिखाया गया है.

तीन मिनट का यह वीडियो 2001 में संसद पर हमले, 2002 में अक्षरधाम मंदिर, 2008 में मुंबई, 2016 में उरी, 2019 में पुलवामा और 2025 में पहलगाम सहित प्रमुख आतंकी घटनाओं की लिस्ट के साथ शुरू होता है. सेना ने इन घटनाओं को “मानवता पर हमले” बताया है.

---विज्ञापन---

वीडियो में दिखाया गया है कि 7 मई, 2025 की रात को भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर कैसे हमला किया. विजुअल्स में ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए कोऑर्डिनेटेड हमलों को दिखाया गया है.

---विज्ञापन---

पाकिस्तान का नाम लिए बिना, वीडियो में जम्मू और कश्मीर में बॉर्डर इलाकों के पास पाकिस्तान की भारी गोलाबारी के बाद के हालात भी दिखाए गए है. इसमें भारतीय सेना द्वारा ड्रोन को मार गिराकर और मिलिट्री पोस्ट को निशाना बनाकर की गई जवाबी कार्रवाई भी दिखाई गई.

फुटेज में आगे बॉर्डर पार एयर डिफेंस रडार और एयरबेस पर हमले दिखाए गए हैं.

वीडियो के आखिर में एक मैसेज था, ‘हमारे दुश्मनों के लिए एक चेतावनी. उन्हें अपनी कायरता की कीमत चुकानी होगी.’

कब हुआ था ऑपरेशन सिंदूर?

ऑपरेशन सिंदूर का आइडिया तब आया जब पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हमला किया, लोगों से उनका धर्म पूछा और 26 लोगों को मार दिया था. सरकार ने कहा था कि पहलगाम हमला “सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की एक साफ कोशिश” थी.

7 मई, 2025 को भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, जिसमें सौ से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए. पाकिस्तान ने जवाब में ड्रोन भेजे और जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास लोगों के घरों पर गोलाबारी की. इसके जवाब में, भारत ने हमले किए और पाकिस्तान में कई रडार इंस्टॉलेशन और अहम एयर बेस को नष्ट कर दिया.

First published on: Jan 15, 2026 04:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.