Operation Sindoor Video: भारतीय सेना के बाद भारतीय वायुसेना ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वायुसेना के जवानों की शौर्य गाथा सुनाते और दिखाते हुए दुश्मनों को चेताया गया है। वायुसेना ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर आज सुबह एक मिनट 12 सेकंड का वीडियो अपलोड किया। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसके तहत गत 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और POK में एयर स्ट्राइक करके आंतकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था। भारतीय सेना भी पिछले 10 दिन में कई वीडियो जारी कर चुकी है। आज वायुसेना ने वीडियो जारी किया है। आइए वीडियो को देखते हैं…
#IndianAirForce@PMOIndia@rajnathsingh@DefenceMinIndia@SpokespersonMoD @HQ_IDS_India @adgpi @indiannavy@IndiannavyMedia @PIB_India @MIB_India pic.twitter.com/xXnycOOXva
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 20, 2025
---विज्ञापन---
22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम आतंकी हमला
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम शहर की बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था। 4 से 5 आतंकियों ने गोलियां मारकर 26 भारतीयों की हत्या कर दी थी। इस नरसंहार से भारत सरकार, सेना-वायुसेना-नौसेना और भारतीयों का खून खौल गया। पहलगाम का बदला लेने, आतंकवाद-आतंकियों को कुचलने और पाकिस्तान का सबक सिखाने का संकल्प लिया गया। NIA की जांच में आतंकी हमले का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा से मिला। प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के तीनों अंगों को आतंकवाद को कुचलने के लिए फ्री हैंड दिया।
#WATCH | Western Command – Indian Army posts a video of Operation Sindoor on its social media handle ‘X’.
“Planned, trained & executed. Justice served”- Indian Army pic.twitter.com/Z3SwvGS1j3
— ANI (@ANI) May 18, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए कड़े फैसले
पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए एक्शन से पहले पाकिस्तान पर शिंकजा कसा गया। सरकार ने पाकिस्तान के साथ चल रही सिंधु जल संधि को सस्पेंड करके पाकिस्तान का पानी रोक दिया। अटारी बॉर्डर को बंद करके जमीनी रास्ता पाकिस्तान और पाकिस्तानियों के लिए बंद कर दिया। वीजा रद्द करके पाकिस्तानियों को भारत से निकाल दिया। आयात निर्यात बंद करके पाकिस्तान को सामान देने पर रोक लगा दी। एयर स्पेस बंद करके पाकिस्तानी एयरलाइंस के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र बंद कर दिया। समुद्री रास्ता बंद करके पाकिस्तान के समुद्री जहाजों की भारतीय क्षेत्र में एंट्री बैन कर दी।
LOC पर पाकिस्तान की चौकियों को उड़ाते हुए वीडियो आया सामने pic.twitter.com/YcT7Ii7e8o
— Deepak Pandey (@deepakpandeynn) May 13, 2025
7 मई को पाकिस्तान-POK में एयर स्ट्राइक
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायुसेना और थलसेना ने मिलकर पाकिस्तान और POK में एयर स्ट्राइक की। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए। पलटवार करते हुए पाकिस्तान ने 7 से 10 मई तक भारत पर ड्रोन-मिसाइल से अटैक किया। पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और गुजरात में ड्रोन-मिसाइल अटैक किया, जिसका भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर मुंहतोड़ जवाब दिया। 11 मई को दोनों देशों में सीजफायर हो गया।