---विज्ञापन---

देश

शहीद मंगेतर का पार्थिव शरीर देख फूट-फूट कर रोई, बेसुध हुई सानिया; देखें भावुक करने वाला वीडियो

गुजरात के जामनगर में इंडियन एयरफोर्स का फाइटर जेट क्रैश हुआ था। हादसे में लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव शहीद हुए थे, जिनके अंतिम संस्कार में उनकी मंगेतर सानिया भी शामिल हुई थी। इस दौरान सानिया ने जो कहा और उसकी हालत कैसी थी? इसका वीडियो सामने आया है...

Author Edited By : Khushbu Goyal Apr 5, 2025 11:15
Lieutenant Siddharth Yadav

दुल्हन बनना था, हाथों पर सुहाग की मेहंदी लगानी थी, लेकिन सुहागन बनने से पहले ही दुनिया उजड़ गई। सानिया ने जैसे ही अपने मंगेतर सिदार्थ यादव का पार्थिव शरीर देखा तो बेसुध हो गई। वह फूट-फूटकर रोई और उसके मुंह से निकला कि मेरी जिंदगी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई। यह सुनकर मौके पर चीखें गूंज उठीं। सिद्धार्थ की 10 दिन पहले 23 मार्च को ही सगाई हुई थी और उसने सानिया को घुटनों पर बैठकर सगाई की अंगूठी पहनाई थी, लेकिन उस नहीं पता था कि 10 दिन बाद ही उसकी खुशियां मातम में बदल जाएंगी।

गुजरात में प्लेन क्रैश में शहीद हुए मंगेतर सिद्धार्थ यादव के अंतिम संस्कार में सानिया भी श्मशान घाट पहुंची। वह सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को देखकर रोती रही। इस दौरान वह रोते हुए कहती रही कि प्लीज एक बार मुझे उसकी शक्ल दिखा दो। मुझे सिद्धार्थ पर गर्व है। 2 नवंबर को शादी होनी थी। घर में तैयारियां भी चल रही थीं और इतना कहते ही वह फिर से बेसुध हो गई। सिद्धार्थ की तस्वीर देखकर भी सानिया यही कहती रही कि बेबी तू आया नहीं मुझे लेने, तूने कहा था तू आएगा। किसी तरह परिजनों ने उसे संभाला और घर ले गए।

---विज्ञापन---

 

2 अप्रैल को शहीद हुए थे सिद्धार्थ यादव

बता दें कि गत 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना में जगुआर क्रैश हुआ था। हादसे में हरियाणा के रेवाड़ी जिले के निवासी फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गए थे। रात करीब साढ़े 9 बजे उड़ान भरते ही लड़ाकू विमान में कुछ तकनीकी खराबी आई। जगुआर क्रैश होने की अंदेशा हुआ तो सिद्धार्थ ने अपने को-पायलट मनोज कुमार को इजेक्ट कराया। इसके बाद वह विमान को घनी आबादी से दूर खाली खाली जगह पर ले गए, जहां विमान जमीन पर गिर गया और उसके टुकड़े हो गए।

विमान में लगी भयंकर आग में जलकर सिद्धार्थ की मौत हो गई। शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को शुक्रवार (4 अप्रैल) को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भालखी माजरा में अंतिम विदाई दी गई। पिता सुशील यादव ने अपने 28 साल के इकलौते बेटे की चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम विदाई के दौरान एयरफोर्स की टुकड़ी भी मौजूद रही। जवानों ने सिद्धार्थ को फायर करके श्रद्धांजलि दी। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में उनकी मंगेतर सानिया और उसका परिवार भी शामिल हुआ था।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 05, 2025 11:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें