India Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने आज से अगले दो दिनों के लिए कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। दिसंबर की शुरुआत कड़ाके की सर्दी से हो सकती है। मैदानी इलाकों में पड़ रही ठंड का पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से ही है। देश में सभी बड़े राज्यों जैसे यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़ में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के पास आ गया है। ऐसे में आइये जानते हैं देशभर के मौसम का हाल।
गुरुवार को बिहार के मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान दो डिग्री तक गिर गया। हालांकि रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया। प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री के आसपास रहा। वहीं कई राज्यों में आज सुबह कोहरा छाया रहेगा। उत्तर बिहार के कई जिलों में काफी घना कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं पटना और दक्षिण बिहार के कई हिस्सों में कोहरा कम होगा।
Rainfall Warning : 28th November 2024
वर्षा की चेतावनी : 28th नवंबर 2024Press Release Link (27-11-2024): https://t.co/mfRA6itVf5#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #TamilNadu #AndhraPradesh @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@tnsdma… pic.twitter.com/NGIZsi7tHx
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 27, 2024
यूपी में रातें ठंडी
उधर यूपी में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। रातें काफी ठंडी हो गई हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने रात और सुबह के समय पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं तूफान फेंगल के कारण उड़ीसा, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कराईकल और पांडिचेरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। फेंगल के कारण कई इलाकों में स्कूल बंद कर दिया गया है। वहीं तूफान के कारण कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है।
ये भी पढ़ेंः Cyclone Fengal का दिखने लगा असर, भारी बारिश की चेतावनी, इन इलाकों में स्कूल बंद
पहाड़ों में बर्फबारी
पहाड़ों में भी ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। हिमाचल के कई इलाकों में पहले ही बर्फबारी हो रही है। कश्मीर में बुधवार को भारी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग की मानें तो आज कश्मीर के कुछ पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड में बुधवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 28 से 30 नवंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।#imdweatherupdate #visibilityalert #fogalert #densefog #verydensefog #haryana #chandigarh@AAI_Official @DGCAIndia @RailMinIndia @NHAI_Official @moesgoi @DDNewslive… pic.twitter.com/jmzYVXGdf1
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 26, 2024
पंजाब-हरियाणा में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 28 से 30 नवंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी 27 से 29 नवंबर के दौरान घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी में बारिश का अलर्ट, 15 जिलों में गिरेगा तापमान, पढ़ें अपडेट