India Summons Canadian Envoy: कनाडा में भारतीय राजनयिकों को धमकी वाले पोस्टर पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। इसी कड़ी में भारत ने नई दिल्ली में कनाडाई उच्चायुक्त को तलब किया और जस्टिन ट्रूडो सरकार को एक डिमार्शे भेजा है।
सूत्रों के अनुसार, भारत ने सोमवार को कनाडा में 8 जुलाई को होने वाली खालिस्तान समर्थक रैली की जानकारी के साथ प्रसारित किए जा रहे पोस्टरों में अपने राजनयिकों को मिल रही धमकियों पर चिंता जताई। पोस्टरों में कनाडा के टोरंटो में भारतीय राजदूत और महावाणिज्य दूतावास को धमकी दी गई थी।
यह भी पढ़ेंः Delhi Gov vs Centre: बिजली नियामक प्रमुख की नियुक्ति को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानें क्या है विवाद
Canadian High Commissioner to India was summoned by the Ministry of External Affairs (MEA) over Khalistani posters in Canada which showed the names of Indian diplomats.
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 4, 2023
कथित तौर पर सिख चरमपंथियों की ओर से प्रसारित पोस्टरों में कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास अपूर्व श्रीवास्तव का नाम लिया गया है और उन पर जून में खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख और नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भूमिका निभाने का आरोप लगाया गया है।
आठ जुलाई को होने वाली रैली खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह निज्जर उर्फ हरदीप सिंह निज्जर के नाम पर आयोजित की जा रही है, जो 18 जून को कनाडा के सरे में गोलीबारी में मारा गया था।
कनाडा के विदेश मंत्री बोले- राजनायिकों की सुरक्षा हमारा दायित्व
इससे पहले आज कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि उनका देश कनाडा में 8 जुलाई के विरोध प्रदर्शन की योजना के संबंध में सामने आए कुछ अस्वीकार्य पोस्टरों के आलोक में भारतीय अधिकारियों के साथ संपर्क में है। पोस्टर्स में कुछ भारतीय राजनायिक और शीर्ष लोगों के नाम और तस्वीरें हैं।
ट्विटर पर शेयर किए गए अपने बयान में मेलानी जोली ने कहा कि राजनयिकों की सुरक्षा के संबंध में कनाडा वियना कन्वेंशन के तहत अपने दायित्वों को बहुत गंभीरता से लेता है। नियोजित विरोध प्रदर्शन के संबंध में ऑनलाइन प्रसारित कुछ प्रचार सामग्री के आलोक में कनाडा भारतीय अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है।
यह भी पढ़ेंः जमीन के बदले नौकरी घोटाला: सीबीआई ने दायर की चार्जशीट, तेजस्वी यादव समेत अन्य को बनाया आरोपी
जयशंकर बोले- कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया खालिस्तानियों को जगह न दें
सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में कनाडा में भारतीय राजनयिकों के नाम वाले पोस्टरों की खबरों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “हमने कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका जैसे अपने साझेदार देशों से अनुरोध किया है कि वे इन खालिस्तानियों को जगह न दें। ये कट्टरपंथी चरमपंथी विचारधाराएं अच्छी नहीं हैं।”
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, ओंटारियो में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाते हुए एक झांकी परेड का आयोजन किया गया था, जिसकी नई दिल्ली ने कड़ी आलोचना की थी। इसी साल मार्च में खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने खालिस्तान समर्थक नारे लगाए और मौके पर मौजूद भारतीय मूल के पत्रकारों के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें