पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान को कड़ा रुख दिखा रहा है। भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ आए दिन बड़े फैसले ले रही है और दुश्मन देश को झटके दे रही है। बीती शाम भारत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल ब्लॉक कर दिया गया था। इसके एक्शन के बाद देररात पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अतुल्लाह तरार का X अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। अब भारत ने उनका सोशल मीडिया अकाउंट नहीं खुलेगा।
यह भी पढ़ें:‘हां आतंकियों को ट्रेनिंग देते थे’; पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बाद बिलावल भुट्टो का कबूलनामा
मंत्री के वीडियो के बाद उठाया कदम
मंत्री तरार ने 2 दिन पहले रात 2 बजे के करीब अपने X हैंडल पर वीडियो जारी करके बताया था कि भारत 26-36 घंटे में पाकिस्तान पर हमला करने वाला है। इस तरह का दावा कम्यूनिटी गाइडलाइंस के खिलाफ माना गया, इसलिए उनका X अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। पाकिस्तान की कई न्यूज वेबसाइट्स भारत में ऑफलाइन हो गई हैं। जिन पकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट्स को ऑफलाइन किया गया है, उनमें डॉन, जियो, ARY, Samaa TV, Bol News शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के 5 नए सच, जानें 8 दिन की जांच में NIA को क्या सुराग-सबूत मिले?
16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल हुए ब्लॉक
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के यूट्यूब चैनल को भारत में ब्लॉक कर दिया गया था। भारत सरकार 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल देश में प्रतिबंधित कर चुकी है। डॉन, समा टीवी, ARY न्यूज, जियो न्यूज और BOL न्यूज के यूट्यूब चैनल भी भारत में ब्लॉक हो चुके हैं। इरशाद भट्टी, अस्मा शिराजी, उमर चीमा और मुनीब फारूक समेत कई पाकिस्तानी पत्रकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में बंद हो चुके हैं। यह सब गृह मंत्रालय की सिफारिश पर हुआ है।
यह भी पढ़ें:POK में 1000 से ज्यादा मदरसे बंद; जानें भारत के कड़े रुख के बाद पाकिस्तान में कैसे हालात?
पहलगाम हमले के बाद जंग के हालात
बता दें कि गत 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम शहर की बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था। 4 आतंकियों ने 26 भारतीय टूरिस्टों की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बने हुए हैं। बॉर्डर पर तनाव का माहौल है। भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी रिश्ते तोड़ दिए हैं और भारत पहलगाम का बदला पाकिस्तान से लेने का संकल्प ले चुका है, क्योंकि भारत पहलगाम में आतंकी हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहा है।