भारत-पाकिस्तान के बीच जहां तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, वहीं दोनों देश लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारत के गृह मंत्रालय ने 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है। इसी दिन भारत हवाई युद्धाभ्यास भी करने जा रहा है। इसके लिए भारत ने नोटम (NOTAM- Notice to Air Man) जारी किया है। यह युद्धाभ्यास पाकिस्तान की सीमा के दक्षिणी हिस्से के पास किया जाएगा।
भारतीय वायु सेना की तरफ से बताया गया कि भारतीय वायु सेना 7 मई से भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में अभ्यास करेगी जिसमें राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित सभी अग्रणी विमान भाग लेंगे।
Indian Air Force to carry out exercise over desert sector and adjoining areas along the India-Pakistan border from tomorrow, 7th May in which all frontline aircraft including the Rafale, Mirage 2000 and Sukhoi-30s will participate: IAF officials pic.twitter.com/daiKPdOBWP
— ANI (@ANI) May 6, 2025
---विज्ञापन---