---विज्ञापन---

ब्राजील से भारत ने क्यों मंगाया है बैल का सीमन, क्या होगा इसका असर और फायदा

India imports bull semen from Brazil: भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक है और इसकी हिस्सेदारी 24 प्रतिशत है। ब्राजील से बैल के सीमन के आयात में देरी इस वजह से हुई क्योंकि पशुपालक इसका विरोध कर रहे थे।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Feb 5, 2024 16:12
Share :
India import bull semen from Brazil

India import bull semen from Brazil milk production capacity increase: भारत ने ब्राजील से बैल का सीमन मंगाया है। देश में पहली बार बैल के सीमन के 40 हजार डोज मंगाए गए हैं। इसका मकसद दूध उत्पादन को बढ़ावा देना है। देश में अब कृत्रिम गर्भाधान से दूध उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। यह सीमन सरकारी स्वामित्व वाली सहकारी संस्था राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने आयात किया है। इससे देसी नस्लों की दूध उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। पिछले 3-4 सालों से इसपर चर्चा हो रही थी, जिसमें अब सफलता मिल गई है।

भारत अपना दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है क्योंकि यहां अधिक जनसंख्या होने की वजह से दूध की खपत बहुत ज्यादा है। सरकार की कोशिश है कि अगले 10 सालों में दूध का सालाना उत्पादन 330 मिलियन टन हो जाए। सरकार साल 2034 तक यह लक्ष्य हासिल करना चाह रही है। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि आगे भारत और भी सीमन का आयात करेगा।

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान में चुनाव से पहले यह क्या हो रहा है? ECP ऑफिस के बाहर 3 दिन में दूसरी बार धमाका

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत सरकार के एक बयान के अनुसार, भारत ने वित्त वर्ष 2023 में 230.6 मिलियन टन दूध का उत्पादन किया, जो एक साल पहले की तुलना में 3.8% की वृद्धि और वित्त वर्ष 2019 की तुलना में 22.8% की वृद्धि है।

कहां होता है अधिक दूध उत्पादन

बता दें कि भारत दुनिया का सबसे अधिक दूध उत्पादन करने वाला देश है। इसके बाद अमेरिका और चीन का नंबर है। दुनिया के दूध उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत है। खपत ज्यादा होने की वजह से भारत को अपनी दूध उत्पादन क्षमता और बढ़ाने की जरूरत है। भारत में एक गाय औसत 8 लीटर दूध देती है जो अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है। वहीं ब्राजील में कुछ गाएं 40 लीटर तक दूध देती हैं। हालांकि वहां की गायों का दूध देने का औसत 20-22 लीटर है।

पशुपालकों ने जताई थी आपत्ति

प्रयास किया जा रहा है कि ब्राजील के बैल के सीमन से भारत के गायों की दूध देने की क्षमता को 80 लीटर तक ले जाया जाए। साल 2017 में ही ब्राजील से बैल का सीमन आयात करने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन इसे टाल दिया गया। इसकी वजह पशुपालकों की आपत्ति थी। पशुपालकों को डर था कि इससे भारत की नस्लों पर खतरा आ सकता है। अगर भारत की गायों की दूध देने की औसत क्षमता ब्राजील के गायों जैसी हो जाए तो यहां का दूध उत्पादन 2-3 गुना हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-दुनिया के सबसे अधिक ट्रैफिक जाम वाले शहरों की लिस्ट हुई जारी, भारत का ये शहर रहा टॉप पर

HISTORY

Written By

Shubham Singh

First published on: Feb 05, 2024 04:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें