भारत सरकार ने देश के युवाओं, छात्रों और सेना से जुड़े महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बड़े फैसले लिए हैं। हाल ही में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कई ऐतिहासिक घोषणाएं की गईं। शिक्षा के क्षेत्र में नए IITs का विस्तार, सरकार ने तय किया है कि IIT स्कूलों को और अच्छा बनाया जाएगा, ताकि बच्चे वहां अच्छे से हुनर सीख सकें। साथ ही युवाओं को काम सिखाने के लिए नए केंद्र खोले जाएंगे। इससे उन्हें नौकरी पाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा देश की सुरक्षा पर भी बात हुई। प्रधानमंत्री ने बताया कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ क्या किया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ सेना ने क्या-क्या कदम उठाए हैं। आइए जानते हैं इन सभी फैसलों के बारे में।
पांच नए IIT संस्थानों के विस्तार को मंजूरी
केंद्र सरकार ने देश के पांच नए IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) तिरुपति, पलक्कड़, भिलाई, जम्मू और धारवाड़ में पढ़ाई और भवनों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मंजूरी दी है। इन संस्थानों में अब और अच्छी इमारतें, लैब, होस्टल और क्लासरूम बनाए जाएंगे। यह काम “फेज-बी” नाम के विस्तार चरण में होगा। सरकार इस पूरे काम पर अगले चार साल (2025 से 2029 तक) में करीब 11,828 करोड़ रुपये खर्च करेगी। साथ ही इन संस्थानों में 130 नए प्रोफेसर स्तर के शिक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी, जिससे पढ़ाई की क्वालिटी और बेहतर होगी।
ITI उन्नयन योजना को शुरू करने का फैसला
सरकार ने देश भर के IIT (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों) को सुधारने और आधुनिक बनाने के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसका नाम “राष्ट्रीय IIT उन्नयन योजना” रखा गया है। यह योजना देश के युवाओं को नई टेक्नोलॉजी और काम सीखने की ट्रेनिंग देने के लिए बनाई गई है, ताकि उन्हें अच्छी नौकरी मिल सके। इस योजना पर कुल 60,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें केंद्र सरकार 30,000 करोड़ रुपये देगी, राज्य सरकारें 20,000 करोड़ रुपये देंगी और कंपनियां 10,000 करोड़ रुपये का योगदान करेंगी। इस योजना में एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) और वर्ल्ड बैंक भी मदद करेंगे। ये दोनों मिलकर केंद्र सरकार की दी गई रकम का आधा हिस्सा देंगे।
देश में पांच बड़े ट्रेनिंग सेंटर बनाए जाएंगे
इस कैबिनेट मीटिंग में एक और बड़ा फैसला लिया गया है कि देश में पांच बड़े ट्रेनिंग सेंटर बनाए जाएंगे, जिन्हें National Center of Skills Excellence (NCOE) कहा जाएगा। इन सेंटरों में युवाओं को नई टेक्नोलॉजी, मशीनों और आज के समय की इंडस्ट्री से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका मकसद यह है कि हमारे युवा इतने कुशल बनें कि उन्हें देश और विदेश की बड़ी कंपनियों में नौकरी मिल सके। ये सेंटर कंपनियों को अच्छे और ट्रेनिंग पाए हुए कर्मचारी भी देंगे।
पाकिस्तान पर सेना की कार्रवाई पर जानकारी
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा किए गए एक विशेष ऑपरेशन की जानकारी मंत्रियों के साथ शेयर की। उन्होंने बताया कि हमारी सेना ने यह कार्यवाही बहुत सटीक और बिना किसी गलती के की है। इस पर सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की और एकजुट होकर कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों की बहादुरी और कुशलता की तारीफ की और उनका आभार जताया।
कैबिनेट बैठक में कौन-कौन शामिल थे
यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सभी वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। सभी ने मिलकर देश के शिक्षा, कौशल और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी। बैठक में एकजुटता और सहयोग का माहौल देखने को मिला।
फैसलों का महत्व
कुल मिलाकर इस बैठक में जो फैसले लिए गए हैं, वे देश के भविष्य के लिए बहुत जरूरी हैं। एक तरफ जहां IIT और ITI संस्थानों को बेहतर बनाकर शिक्षा और प्रशिक्षण को मजबूत किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर युवाओं को रोजगार के लायक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इसके अलावा देश की सुरक्षा को लेकर भी सरकार पूरी तरह सतर्क और सक्रिय दिखाई दी। ये सारे निर्णय भारत को आत्मनिर्भर और सक्षम राष्ट्र बनाने की दिशा में मजबूत कदम हैं।