---विज्ञापन---

देश

PM मोदी और शी जिनपिंग की दोस्ती अमेरिका को पड़ेगी भारी! भारत-चीन ने जारी किया बड़ा बयान

चीन में चल रहे एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई। इसमें दोनों नेताओं ने आपसी रिश्ते में किसी तीसरे का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करने पर सहमति जताई है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 31, 2025 16:38
एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग।

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुलाकात ने अमेरिका को सख्त संदेश दिया है। दोनों देशों ने साफ किया है कि आपसी रिश्ते में किसी तीसरे का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा। चीन यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इसमें पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच करीब 40 मिनट तक द्विपक्षीय मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद दोनों विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया। बताया गया कि भारत और चीन प्रतिस्पर्धी नहीं हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और चीन की नीति रणनीति ऑटोनॉमी है। रिश्तों को किसी तीसरे देश से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

आतंकवाद पर साथ आए दोनों नेता

पीएम मोदी और शी जिनपिंग दोनों नेता आतंकवाद पर साथ आए। दोनों ने आतंकवाद पर साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता बताई है। आतंकवाद पर चीन का रुख बदलने से सबसे बड़ा नुकसान पाकिस्तान को होगा। ऑपरनेश सिंदुर के बाद भारत ने सबसे बड़े पक्ष यानी चीन को आतंकवाद पर साथ लिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कब शुरु होगी भारत-चीन के बीच डायेरक्ट फ्लाइट, ट्रांजिट फ्लाइट का झंझट होगा खत्म; बचेगा समय और पैसा

वैश्विक स्तर पर दोनों की इकोनॉमी की भूमिका

पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तियानजिन में द्विपक्षीय बैठक के दौरान विश्व व्यापार को स्थिर करने में भारत और चीन की अर्थव्यवस्थाओं की भूमिका को मान्यता दी। इसकी जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी। दोनों नेताओं की यह मान्यता अमेरिका को झटका देने का काम करेगी। अमेरिक ने चीन पर भी 30 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था, बाद में इसे 90 दिनों के लिए रोक दिया क्योंकि दोनों देश एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। इससे पहले, वाशिंगटन और बीजिंग के बीच टैरिफ युद्ध छिड़ गया था, जो 245 प्रतिशत तक पहुंच गया था।

---विज्ञापन---

अगले साल भारत आएंगे शी जिनपिंग

भारत में अगले साल 2026 में BRICS Summit होना है। इसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को निमंत्रण दिया है। शी ने उसे स्वीकार कर लिया है। पीएम मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन में चीन की अध्यक्षता की तारीफ की।

यह भी पढ़ें: ‘न तेल खरीदें और न ही गैस’, भारत के खिलाफ ट्रंप की नई चाल, यूरोपीय देशों पर डाल रहे दबाव

First published on: Aug 31, 2025 02:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.