---विज्ञापन---

देश

कौन हैं सुदर्शन रेड्डी, जिन्हें विपक्ष ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार?

B. Sudarshan Reddy: INDIA ब्लॉक की तरफ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की तरफ से कई नामों को लेकर चर्चा की जा रही थी। INDIA ब्लॉक ने अब अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान करके सभी अटकलों को खत्म कर दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी के नाम का ऐलान किया है।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 19, 2025 13:41
Sudarshan Reddy
Photo Credit- X

B. Sudarshan Reddy: विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने आज उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसका ऐलान आज की मीटिंग के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया है। खड़गे ने कहा कि ‘बी. सुदर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं। उनका एक लंबा और प्रतिष्ठित कानूनी करियर रहा है।’

कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बी. सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि ‘भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं। उनका एक लंबा और प्रतिष्ठित कानूनी करियर रहा है।’ बता दें कि सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट में जज के पद पर रह चुके हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव में क्या कहता है नंबर गेम, NDA के पास बहुमत फिर कांग्रेस से क्यों मांगा समर्थन?

खड़गे ने बताया कि ‘वह आंध्र प्रदेश HC के न्यायाधीश, गुवाहाटी HC के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में काम कर चुके हैं। साथ ही, वे सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लिए भी काम करते रहे हैं।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुदर्शन रेड्डी को 12 जनवरी 2007 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का एडिशनल जज बनाया गया था। सुदर्शन रेड्डी 8 जुलाई 2011 को रिटायर हुए थे।

गरीबों का साथ देने वाले- खड़गे

खड़गे ने कहा कि ‘वे एक गरीब व्यक्ति हैं और अगर आप उनके कई फैसले पढ़ेंगे, तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने कैसे गरीबों का पक्ष लिया और संविधान और मौलिक अधिकारों की रक्षा की है।’ खड़गे ने बताया कि उनके नाम का ऐलान सबकी सहमति मिलने के बाद ही किया गया है। बता दें कि NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए CP राधाकृष्णन का नाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: NDA ने सीपी राधाकृष्णन को क्यों बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार? ये हैं 5 बड़ी वजह

First published on: Aug 19, 2025 12:58 PM

संबंधित खबरें