---विज्ञापन---

देश

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, नीति आयोग के CEO ने दी जानकारी

भारत ने अब एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है। भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उसने जापान को पीछे छोड़ दिया है। यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है। अब पूरी दुनिया भारत की तरक्की की तारीफ कर रही है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: May 25, 2025 15:43
India 4th largest economy
India 4th largest economy

भारत ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। अब भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, उसने जापान को पीछे छोड़ दिया है। यह जानकारी नीति आयोग के CEO बी वी आर सुब्रमण्यम ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था अब 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है। यह खबर नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद दी गई, जहां उन्होंने कहा कि आज भारत केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी से पीछे है।

अगले कुछ सालों में तीसरे नंबर पर पहुंचने की उम्मीद

बी वी आर सुब्रमण्यम ने कहा, “हम आज चौथे नंबर पर हैं। हम 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं।” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि भारत अब जापान से आगे निकल चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार की योजनाएं इसी तरह आगे बढ़ती रहीं, तो आने वाले 2.5 से 3 वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

---विज्ञापन---

भारत बना सस्ता और मजबूत प्रोडक्शन हब

एक सवाल के जवाब में, जब उनसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई जिसमें उन्होंने कहा था कि Apple iPhones अब अमेरिका में बनें, न कि भारत या किसी और देश में, तो सुब्रमण्यम ने कहा, “यह देखना बाकी है कि टैरिफ क्या होंगे, लेकिन मौजूदा स्थिति में भारत सस्ते में प्रोडक्शन करने वाला देश बना रहेगा।” उन्होंने यह भी बताया कि सरकार अगस्त में संपत्ति मोनेटाइजेशन की दूसरी योजना भी लाने वाली है, जिससे देश को और आर्थिक मजबूती मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई, PM मोदी को दिया श्रेय

इस बड़ी उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, “भारत ने जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उपलब्धि हासिल की है। यह #विकसितभारत की ओर एक बड़ा कदम है। धन्यवाद प्रधानमंत्री @narendramodi जी।” इस खबर से देशभर में खुशी की लहर है और यह दिखाता है कि भारत तेजी से वैश्विक आर्थिक शक्ति बनता जा रहा है।

First published on: May 25, 2025 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें