---विज्ञापन---

देश

भारत और जर्मनी के बीच ऐतिहासिक डील की तैयारी, नौसेना को मिलेंगी 6 नई आधुनिक पनडुब्बियां

भारत और जर्मनी के बीच रक्षा सहयोग को लेकर बड़ी पहल होने जा रही है. दोनों देशों के बीच करीब 8 अरब डॉलर की डील पर सहमति बन सकती है.

Author Written By: Pawan Mishra Updated: Jan 8, 2026 18:57

रक्षा क्षेत्र में भारत की तीनों सेनाएं लगातार मजबूत होती जा रही हैं. इसी कड़ी में भारतीय रक्षा मंत्रालय और जर्मनी के रक्षा मंत्रालय के बीच अब तक की सबसे बड़ी डील होने जा रही है. जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज भारत दौरे पर आने वाले हैं. भारतीय नौसेना सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात में भारतीय नौसेना के बेड़े के लिए नई पीढ़ी की छह पनडुब्बियों के संयुक्त निर्माण पर सहमति बन सकती है.

भारतीय नौसेना को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास

न्यूज 24 को रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और जर्मनी के बीच यह डील करीब 8 अरब डॉलर की होगी. जर्मनी की कंपनी थिसेनक्रुप मरीन सिस्टम्स और भारत की मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड मिलकर इन पनडुब्बियों का निर्माण करेंगी. भारतीय नौसेना का लक्ष्य वर्ष 2047 तक पूरी तरह आत्मनिर्भर बनना है. यह डील मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई मजबूती देगी. नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस समझौते में टाइप 214 डीजल इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों के निर्माण पर चर्चा होगी, जिनमें एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन तकनीक होगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘स्टार्टअप्स ही भारत के भविष्य के सह-आर्किटेक्ट’, AI से होगा समाज का बड़ा परिवर्तन; बैठक में बोले पीएम मोदी

इस डील से भारतीय नौसेना को क्या फायदा होगा?

रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस डील से भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ेगी. फिलहाल भारत के पास 16 पारंपरिक पनडुब्बियां हैं, जिनमें से कई 25 साल से ज्यादा पुरानी हैं, जबकि चीन के पास 70 से अधिक आधुनिक पनडुब्बियां हैं. इस डील से न सिर्फ नौसेना को मजबूती मिलेगी बल्कि देश में रोजगार बढ़ेगा और रक्षा क्षेत्र से जुड़ी भारतीय कंपनियों को भी लाभ होगा.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 08, 2026 05:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.