INDIA Alliance Mumbai Meeting : मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की तीसरी बैठक हो रही है। दो दिवसीय इस बैठक के पहले दिन नेताओं का आना लगातार जारी है। इस बीच खबर है कि विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की मुंबई मीटिंग का एजेंडा तैयार हो गया है।
जानकारी के मुताबिक लिस्ट में संयोजक पद का कोई जिक्र नहीं है। बताया जा रहा है कि मीटिंग में समन्वय समिति और चुनाव प्रबंधन पर चर्चा होगी। इसके अलावा रिसर्च विंग और सोशल मीडिया टीम बनाने पर भी चर्चा होगी। साथ ही नेशनल एजेंडा के लिए अलग कमिटी बनाने पर भी चर्चा होगी।
सूत्रों के मुताबिक ‘INDIA’ गठबंधन की मुंबई मीटिंग में समन्वय समिति और चुनाव प्रबंधन पर मुहर लग सकती है। साथ ही महागठबंधन की ओर 5 से 10 प्रवक्ता भी बनाए जाने की भी खबर है।
साथ ही बताया जा रहा है कि इस बैठक में गठबंधन का एक झंडा भी तय किया जा सकता है। जिसका गठबंधन की रैलियों में इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि, सभी पार्टियों का अपना-अपना झंडा भी रहेगा। जिसे वो विधानसभा और राज्य स्तरीय चुनाव में इस्तेमाल करेंगे।
INDIA’ की मुंबई ‘मंथन’ Live Update
– ‘INDIA’ की मीटिंग का एजेंडा तैयार
– पोस्टर्स से पटी मुंबई
– मीटिंग के लिए पहुंचे रहे नेता
– ‘देश मांगे नीतीश’ के लगे नारे
– आज उद्धव ठाकरे विपक्षी नेताओं को डिनर देंगे
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में अभी करीब 8 महीने से ज्यादा का समय बचा है लेकिन विपक्षी पार्टियां अभी से जोर आजमाइश में जुटी है और केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी अपने कुनवे मजबूत और बढ़ाने में जुटी है। इसी कड़ी में मुबंई में आज से विपक्षी पार्टियों की दो दिवसिय बैठक हो रही है।
इससे पहले 23 जून को विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक पटना में हुई थी। इस बाद 17 और 18 बेंगलुरु में दो दिवसीय दूसरी बैठक थी। पटना में हुई पहली बैठक में 15 दलों के नेता शामिल हुए थे, जबकि बेंगलुरु में आयोजित दूसरी बैठक में 26 दलों के नेता शामिल हुए थे। वहीं अब लोगों की नजर इसबात पर भी है कि विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में तीसरी (मुंबई) बैठक में कितने दलों के नेता शामिल होते हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें