---विज्ञापन---

देश

एंटी ड्रोन सिस्टम, 800 से ज्यादा कैमरे, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के क्या-क्या खास इंतजाम

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस 2025 के लिए दिल्ली में लाल किले समेत प्रमुख इलाकों में AI तकनीक, एंटी-ड्रोन और 7500 जवानों के साथ पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। आइए जानते हैं दिल्ली पुलिस के सख्त इंतजामों और ट्रैफिक डायवर्जन के बारे में विस्तार से। पढ़ें दिल्ली से विमल कौशिक की रिपोर्ट।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Aug 13, 2025 08:17

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस 2025 के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लाल किले से लेकर शहर के प्रमुख इलाकों तक सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम, 800 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। किसी भी संभावित खतरे से निपटने और कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद हैं। AI से लैस 5 सिस्टम यहां लगाए गए हैं जिनमें फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम, एंटी इंट्रूजन, पीपल काउंट कैमरा, नंबर प्लेट रीडर और लावारिस सामान शामिल हैं।

लाल किले की सुरक्षा में अत्याधुनिक तकनीक का होगा इस्तेमाल

संदिग्ध सामान, जो लाल किला या आसपास कोई भी सामान पड़ा है या रखा हुआ है और किसी का उसपर ध्यान नहीं गया तो तुरंत ही कंट्रोल रूम को एक अलार्म सूचना देगा। घुसपैठ रोधी कैमरा, जो लाल किले की हर दीवार हर रेलिंग को कवर करते हैं। वहां से अगर कोई भी मूवमेंट हुई या किसी ने घुसने की कोशिश की तो तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना मिलेगी। नंबर प्लेट सिस्टम कैमरे जो गाड़ियों की नंबर प्लेट को स्कैन करेंगे अगर कोई संदिग्ध गाड़ी दिखती है तो इसकी सूचना मिलेगी। फेस रिकॉग्निशन सिस्टम जिसमें 3 लाख संदिग्धों का डेटा फीड किया गया है। अगर उनमें से कोई भी इनकी जद में आया तो तुरंत पुलिस को खबर करनी होगी। पीपल काउंट सिस्टम जो हेड काउंट करके लोगों की संख्या बताएगा।

---विज्ञापन---

क्या है सुरक्षा के खास इंतेजाम?

  • एन्टी ड्रोन सिस्टम।
  • 800 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा।
  • एंट्री गेट्स पर FRS (फेस -रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर) से युक्त कैमरा वैन तैनात होंगे।
  • 7500 से ज्यादा जवानों की तैनाती होगी।
  • फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स पर पूरी तरह बैन लगा रहेगा।
  • ऊंची इमारतों पर स्निपर्स की तैनाती।
  • इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में करीब 25000 लोग शामिल होंगे।

2 कंट्रोल रूम करेंगे निगरानी

दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी मॉनिटर करने के लिए दो कंट्रोल रूम बनाए हैं जिसमें से एक लाल किले के अंदर और एक लाल किले के बाहर रहेगा। इनमें करीब 426 कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, एक परमानेंट सीसीटीवी कंट्रोल रूम है जिस पर 12 महीने 366 कैमरों से लाल किले परिसर की निगरानी की जाती है।

स्वतंत्रता दिवस से पहले ट्रैफिक अलर्ट

  • 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान लाल किले के आसपास बाजारों को और सड़कों को पूरी तरीके से बंद किया जाएगा और जगह-जगह डायवर्सन लगाए जाएंगे।
  • 14 अगस्त के दोपहर बाद से ही लाल किले के आसपास का पूरा इलाका सील कर दिया जाएगा।
  • 15 अगस्त को लाल किला परिसर मे मल्टी लेयर सिक्योरिटी होगी जिसमें दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्सेस, NSG, मुख्य मंच के इर्द गिर्द SPG, मिलिट्री इंटेलिजेंस और अन्य एजेंसी के जवानो की तैनाती की जाएगी।

दिल्ली पुलिस की पैनी नजर

दिल्ली पुलिस का कहना है कि उनके पास तीन लाख अपराधियों का डाटा है। अगर ऐसे लोग लाल किले के आसपास में नजर आते हैं तो अफेयर्स कैमरों की मदद से उनको तुरंत पकड़ लिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वह सुरक्षा एजेंसी को सहयोग करें, पुलिस की आंख और कान बने और अपने आस-पास कुछ भी संदिग्ध होता हुआ देखें तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Independence Day: 78वां या 79वां… कौन सा स्वतंत्रता दिवस मना रहा भारत? दूर करें अपना कंफ्यूजन

First published on: Aug 12, 2025 11:37 AM

संबंधित खबरें