IMD Weather Updates for Himachal Pradesh: दिसंबर शुरू होने के बावजूद उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान सामान्य बना हुआ है। सभी की जुंबा पर बस एक ही सवाल है कि क्या इस बार ठंड नहीं पड़ेगी? दिसंबर में भी अक्टूबर जैसा मौसम क्यों बना हुआ है? सर्दियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है। पहाड़ी इलाकों में सर्दियों ने दस्तक दे दी है, जिसका असर जल्द ही मैदानी इलाकों पर भी पड़ने वाला है।
पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में आज से बारिश और बर्फबारी शुरू हो जाएगी। पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbence) एक्टिव हो चुका है। मध्य एशिया से आने वाली ये हवाएं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश को जन्म देंगी। पहाड़ों का गिरता तापमान मैदानी इलाकों पर भी असर डालेगा। ऐसे में पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में गलन बढ़न के आसार हैं।
Weather forecast and warning dated 07-12-2024 pic.twitter.com/an0e7rDIDC
— Meteorological Centre Shimla (@himachalmausam) December 7, 2024
---विज्ञापन---
8 जगहों पर बर्फबारी के आसार
IMD के अनुसार रविवार और सोमवार यानी 8-9 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। इस लिस्ट में शिमला, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू के कई इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में हल्की वर्षा होने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा मनाली और मसूरी भी जल्द ही बर्फ की चादर ओढ़े नजर आएंगे। जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है।
#WATCH | J&K: Machil sector in Kupwara district turns into a winter wonderland following a fresh snowfall. pic.twitter.com/41a374UPtR
— ANI (@ANI) December 3, 2024
तेजी से कम होगा तापमान
IMD की मानें तो बर्फबारी और बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों के तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी। शुक्रवार से ही हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों का तापमान लुढ़कने लगा है। बर्फबारी के चलते मनाली-लेह हाईवे बंद कर दिया गया है। इसके अलावा अटल टनल का रास्ता भी बंद हो चुका है। लेह से जंस्कार मार्ग, बारालाचा और शिंकुला जाने वाले रास्ते भी बंद किए जा चुके हैं। यह सभी रास्ते अब गर्मियों में खुलेंगे।
Kullu, Himachal Pradesh: A local businessman says, “As in previous years, many tourists are expected to visit Manali this year as well, especially during the New Year and Christmas holidays. The weather forecast has predicted snowfall in the mountains, which is likely to attract… pic.twitter.com/hgH4EechyD
— IANS (@ians_india) December 6, 2024
मैदानों में बढ़ेगी ठंड
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही । पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में गलन और ठिठुरन बढ़ा सकती हैं। यूपी, बिहार, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब के इलाकों में तापमान तेजी से गिरेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में शीतलहर का कहर देखने को मिलेगा, जिसके कारण कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें- अलर्ट! यूपी-बिहार में पड़ने वाली है भयंकर ठंड, इन जिलों में होगी बारिश, जानें क्या है IMD का लेटेस्ट अपडेट?