Today Weather Update: देशभर में आज रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 9 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान में बारिश की संभावना है। वहीं नाॅर्थ ईस्ट के राज्यों मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गुजरात, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडिशा और झारखंड में तेज गर्मी और हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
Nowcast Warning for Uttar Pradesh
---विज्ञापन---Date/Time of Issue : 13.03.2025/1720 IST Valid Upto : 1920 IST
Red warning
Thunderstorms with Hail---विज्ञापन---Orange Warning
Moderate rain: < 5 mm/hrModerate Thunderstorms with maximum surface wind speed between 41 – 61 kmph (In gusts). Moderate Cloud… pic.twitter.com/g7SL4iTVk4
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 13, 2025
इन राज्यों में बारिश-ओले गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। मध्य भारत में छत्तीसगढ़ में 3 दिनों तक तापमान के 2 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा।
Nowcast Warning for Rajasthan
Date/Time of Issue : 13.03.2025/1700 IST Valid Upto : 2030 IST
Orange Warning
Moderate rain: < 5 mm/hrModerate Thunderstorms with maximum surface wind speed between 41 – 61 kmph (In gusts). Moderate Cloud to ground Lightning probability (30-60%… pic.twitter.com/rBJuNXkJ5w
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 13, 2025
ये भी पढ़ेंः आएगी आंधी, गिरेंगे ओले, भीषण गर्मी भी पड़ेगी, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में बर्फबारी-बारिश का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार एक सप्ताह के दौरान दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय से गुजरेंगे। इसके कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अगले एक सप्ताह तक दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में बारिश होने की संभावना हैं इस दौरान कई राज्यों में बादल छाए रह सकते हैं।
इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान
महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में अगले 4-5 दिनों में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। छत्तीसढ़, तेलंगाना में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं पूर्वी भारत जिसमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार शामिल हैं दिन का तापमान कम से कम 5 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में 16 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः भयंकर चक्रवाती तूफान की दस्तक! दिल्ली-NCR में आज बारिश का अलर्ट, पढ़ें 24 राज्यों के लिए IMD का अपडेट