भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 3 दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग की ओर से कई राज्यों में आने वाले दिनों में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। IMD के अनुसार इन 3 दिनों में कुछ राज्यों में ओलावृष्टि की आशंका भी है। इस दौरान गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 17 मार्च को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है, जिसके बाद इसकी तीव्रता में कमी देखने को मिल सकती है। विभाग ने 16 मार्च को भी ऐसा ही अनुमान जताया था।
उत्तराखंड के इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। 17 मार्च को हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है। कई इलाकों में गेहूं, सरसों समेत दूसरी फसलों को नुकसान हो सकता है। वहीं, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बिजली चमकने के साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
Many parts of India are likely to get relief from Heatwave!
---विज्ञापन---Fresh Pre Monsoon rains are likely to start over #WestBengal, #Odisha, #Chhattisgarh, #Bihar, #Jharkhand, #MadhyaPradesh, #AndraPradesh and #Karnataka between 19th to 25th March. pic.twitter.com/fZ5T9hJIBs
— National Captial Region Weatherman (@StormMetAlert) March 16, 2025
पूर्वोत्तर भारत के मौसम का हाल
पूर्वोत्तर असम और आसपास के निचले इलाकों में एक चक्रवाती सर्कुलेशन एक्टिव हुआ है। इसकी वजह से अरुणाचल प्रदेश में 16 से 19 मार्च के बीच तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है। कई इलाकों में तेज हवाएं चलने का अनुमान भी विभाग ने जारी किया है। मेघालय, असम, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में अगले 3 दिन गरज और बिजली चमकने के अलावा 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका विभाग ने जताई है। विभाग ने इन इलाकों के लोगों को सतर्कता बरतने और आवश्यक तैयारियां करने की सलाह दी है।
17 और 18 मार्च 2025 के लिए उष्ण लहर की चेतावनी #IMD #WeatherUpdate #weatherforecast #mausam #heatwave #heat @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/gYQA2Hw8qs
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 16, 2025
गर्मी से मिल सकती है राहत
मध्यप्रदेश में लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल सकती है। विभाग ने कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। झारखंड के 7 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है। इसके चलते विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में 19 और 20 मार्च को हल्की बारिश की संभावना है। भीषण गर्मी के चलते लोगों को फिलहाल दोपहर 12 से 3 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें:माता वैष्णो देवी मंदिर में टूटा 5 साल के दान का रिकॉर्ड, इस साल 94 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन