---विज्ञापन---

देश

IIM मुंबई और व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल ने मीडिया और मनोरंजन छात्रों के लिए शुरू किया दो साल का कोर्स

IIM मुंबई और व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल (WWI) ने मिलकर मीडिया और मनोरंजन में दो वर्षीय MBA प्रोग्राम की शुरुआत की है. यह कोर्स फिल्म, टीवी, OTT, ब्रांडिंग, डेटा साइंस, कॉर्पोरेट फाइनेंस, एनीमेशन, मीडिया कानून जैसे विषयों को कवर करेगा. IIM मुंबई को NIRF 2024 में छठा स्थान प्राप्त हुआ है. इस पहल की घोषणा सुभाष घई ने की और इसे भारत की सॉफ्ट पावर को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम बताया.

Author Written By: Avinash Tiwari Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 16, 2025 18:45
IIM Mumbai

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) मुंबई और व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल (WWI) ने मिलकर मीडिया एवं मनोरंजन में दो साल के MBA कार्यक्रम की घोषणा की है. आईआईएम मुंबई को 2024 की एनआईआरएफ रैंकिंग में छठा स्थान दिया गया है. आईआईएम मुंबई और व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल (डब्ल्यूडब्ल्यूआई) दोनों ही देश के प्रमुख संस्थान हैं और इस कोर्स से युवा छात्रों को मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में कौशल सीखने में मदद मिलेगी. इससे उन्हें नए अवसर मिलेंगे.

इसकी जानकारी बॉलीवुड निर्देशक और व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के अध्यक्ष सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर दी है, उन्होंने पोस्ट किया, “आईआईएम मुंबई और व्हिसलिंग वुड्स मुंबई जैसे दो अग्रणी संस्थानों के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है कि व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल ने तेजी से बढ़ते उद्योग के साथ मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में छात्रों के प्रबंधन कौशल को विकसित करने के लिए एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. भारत को दुनिया में एक बड़ी सॉफ्ट पावर बनाने के लिए मीडिया व्यवसाय में बड़ा होना समय की मांग है.

---विज्ञापन---

एपीएन न्यूज के अनुसार, आईआईएम मुंबई के निदेशक प्रोफेसर मनोज तिवारी का मानना है कि यह कार्यक्रम मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र के विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करेगा, जिसमें फिल्म, टीवी एवं ओटीटी, कॉर्पोरेट वित्त, डेटा विज्ञान, ब्रांड प्रबंधन, उभरती प्रौद्योगिकियां एवं आईपी, एनीमेशन एवं कॉमिक्स व्यवसाय, तथा मीडिया एवं मनोरंजन कानून एवं नैतिकता शामिल हैं. उन्होंने कहा कि WWI के सहयोग से छात्रों को उद्योग-संचालित, प्रासंगिक विषयों को सीखने में मदद मिलेगी और वैश्विक स्तर पर मीडिया और मनोरंजन में उनके भविष्य को आकार मिलेगा.

इस सहयोग पर, BAG नेटवर्क की सीएमडी और न्यूज24 की प्रधान संपादक अनुराधा प्रसाद ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि आईआईएम मुंबई और व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में प्रबंधन उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए एकजुट हुए हैं. शिक्षा दूरदर्शी व्यावसायिक नेतृत्व की आधारशिला है, जो रचनात्मक दिमागों को सशक्त बनाकर हमारे उद्योग को आगे बढ़ाती है. इस तेजी से विकसित होते परिदृश्य में, भारत की वैश्विक सॉफ्ट पावर के निर्माण के लिए ऐसे सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. आईआईएम मुंबई और व्हिसलिंग वुड्स की टीमों को बधाई. आप सब मिलकर भविष्य को आकार दे रहे हैं.

First published on: Sep 16, 2025 06:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.