---विज्ञापन---

देश

IFS निधि तिवारी का अमित शाह के PS से खास संजोग? जानें PM मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी के बारे में

UPSC 2014 बैच की टॉपर निधि तिवारी को तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। मगर क्या आप जानते हैं कि निधि तिवारी का गृह मंत्री अमित शाह के PS के साथ भी एक खास संजोग है?

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Apr 1, 2025 12:08
Ifs nidhi

IFS निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्सनल सेक्रेटरी (PS) नियुक्त किया गया है। निधि तिवारी अब पीएम मोदी की बैठकों से लेकर पूरे शेड्यूल को मैनेज करेंगी। मगर क्या आप जानते हैं निधि तिवारी का अमित शाह के निजी सचिव (PS) से एक खास संजोग है? तो आइए जानते हैं निधि तिवारी के बारे में विस्तार से…

2023 से PMO में डिप्टी सेक्रेटरी रहीं

29 मार्च 2025 को कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश जारी करते हुए निधि तिवारी को तत्काल प्रभाव से निजी सचिव (PS) के पद पर नियुक्त किया था। निधि जनवरी 2023 से ही PMO में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IFS ऑफिसर से उपराष्ट्रपति बनने तक, मोहम्मद हामिद अंसारी ने क्यों ठुकराया था पद्म विभूषण?

कौन हैं निधि तिवारी

बता दें कि IFS निधि तिवारी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ताल्लुक रखती हैं। वाराणसी के महमूरगंज में रहने वाली निधि तिवारी ने 2014 में सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की थी। विदेश मंत्रालय में कार्यरत निधि तिवारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करती थीं। निधि तिवारी से पहले पीएम मोदी के पास 2 निजी सचिव थे, जिनके नाम हार्दिक सतीशचंद्र शाह और विवेक कुमार हैं।

---विज्ञापन---

अमित शाह के PS से संजोग

IFS निधि तिवारी UPSC 2014 बैच की टॉपर हैं। वहीं गृह मंत्री अमित शाह के PS बने पवन यादव भी UPSC 2014 बैच के IAS ऑफिसर हैं। पवन यादव को भी हाल ही में अमित शाह का निजी सचिव बनाया गया है। यह गजब का संजोग है कि एक ही बैच के 2 टॉपर्स को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का निजी सचिव बनने का मौका मिला है। पवन यादव कल यानी 2 अप्रैल 2025 से गृह मंत्री के PS के रूप में अपना पद ग्रहण करेंगे।

2006 में हुई शादी

निधि तिवारी की शादी 2006 में देवरिया के डॉक्टर सुशील जायसवाल से हुई थी। निधि के पति MBBS डॉक्टर हैं, जो वाराणसी में ही रहते हैं। शादी के 8 साल बाद निधि ने UPSC की परीक्षा पास की थी। वहीं UPSC का एग्जाम क्रैक करने से पहले निधि असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत थीं।

यह भी पढ़ें- पहले 2 प्रयास में प्रीलिम्स तक नहीं हुआ क्लियर, पर तीसरी बार में ऑल इंडिया 6 रैंक हासिल कर बन गईं IAS

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Apr 01, 2025 09:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें