---विज्ञापन---

देश

कौन थे IAS राजकुमार थापा? जिनकी पाकिस्तानी हमले में गई जान, MBBS कर जॉइन की थी सिविल सर्विस

पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी में शनिवार सुबह राजौरी में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजकुमार थापा का निधन हो गया। उनके साथ दो और कर्मचारी भी घायल हुए हैं। सीएम उमर अब्दुल्ला ने उनके घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 10, 2025 12:40
IAS Rajkumar Thapa death Pakistan Firing
IAS Rajkumar Thapa death Pakistan Firing

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शनिवार की सुबह पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की। पाकिस्तान देर रात से ही भारी गोलीबारी कर रहा था। पाकिस्तान की गोलीबारी से एक अधिकारी समेत 3 नागरिको की मौत हो गई। अधिकारियों की मानें तो राजौरी के एडीसी राज कुमार थापा अपने घर में थे, तभी एक गोला उनके घर पर आकर गिरा। इसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां थापा ने दम तोड़ दिया।

सीएम ने घर जाकर सांत्वना दी

एडीसी थापा के साथ दो और कर्मचारी भी थे, वे भी घायल हुए हैं। फिलहाल हॉस्पिटल में उनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। थापा के निधन की सूचना मिलने पर सीएम उमर अब्दुल्ला उनके घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। सीएम ने राजकुमार थापा की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि राजौरी से बुरी खबर आई है। हमने जम्मू और कश्मीर एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज के समर्पित अफसर को खो दिया है। कल वे डिप्टी सीएम के साथ जिले में थे और मेरी ऑनलाइन मीटिंग में भी शामिल हुए थे।

---विज्ञापन---

दो अन्य कर्मचारी हुए घायल

घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। लोग राजकुमार थापा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। घायल कर्मचारियों से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की जा रही है। सरकार ने घटना की निंदा की है। पाकिस्तान की ओर से यह कायराना हरकत की गई है। सरकार घायलों को इलाज मुहैया कराने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ेंः भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को कितना पहुंचाया नुकसान? प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया ने दी पूरी जानकारी

---विज्ञापन---

जानें कौन थे राजकुमार थापा?

जम्मू-कश्मीर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के अधिकारी आईएएस राजकुमार थापा का जन्म 28 अप्रैल 1971 को हुआ था। वे राज्य की सेवा में 2001 में शामिल हुए थे। इसके बाद 2010 में वे आईएएस बन गए थे और अभी राजौरी में तैनात थे। बता दें कि थापा सिविल सर्विसेज में आने से पहले एमबीबीएस थे।

ये भी पढ़ेंः पाकितान की नापाक हरकत, राजौरी में ADDC सहित 3 की मौत, घर पर बरसाईं गोलियां

First published on: May 10, 2025 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें