---विज्ञापन---

देश

Nokia के फोन से मिला 10 साल पहले हुई मौत का बड़ा सुराग, घर में मिला था कंकाल

हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में क्रिकेट खेलते बच्चों की बॉल एक बंद पड़े घर में चली गई, जहां उन्हें एक कंकाल मिला। पुलिस जांच में पता चला कि शव अमीर खान नामक व्यक्ति का हो सकता है, जिसकी मौत लगभग 10 साल पहले हुई थी। घर से एक पुराना नोकिया फोन और 2016 से पहले के नोट बरामद हुए। फोन में 2015 की 84 मिस्ड कॉल मिलीं, जिससे पहचान में मदद मिली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 15, 2025 20:05
Hyderabad
हैदराबाद में बंद घर में मिला कंकाल (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

हैदराबाद में क्रिकेट खेलने के दौरान बॉल एक बंद पड़े घर में क्या गई, एक ऐसी घटना सामने आ गई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, बंद पड़े घर में कंकाल मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो नोकिया के एक फोन से मृतक को लेकर बड़ा सुराग मिला है।

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि हैदराबाद में एक खाली पड़े घर में मिले कंकाल अमीर खान नामक शख्स के हो सकते हैं। माना जा रहा है कि उसकी मौत दस साल पहले हुई थी। नामपल्ली इलाके में मौजूद मुनीर खान के घर से एक पुराना नोकिया मोबाइल फोन और पुराने नोट बरामद हुए हैं। अब तक की जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि मुनीर के 10 बच्चे थे, उनका तीसरा बेटा अमीर घर में अकेला रहता था जबकि बाकी बच्चे कहीं और चले गए थे।

---विज्ञापन---

फोन से कैसे मिला सुराग?

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) किशन कुमार ने एनडीटीवी को बताया कि फोन की बैटरी खत्म हो चुकी थी। इसी फोन के जरिए पता चला कि कंकाल अमीर नाम के शख्स का ही है। फोन को रिपेयर करवाया गया, तब पता चला कि 2015 में की गई 84 मिस्ड कॉल मिलीं। शख्स की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है।


अब तक की जांच में सामने आया कि यह शख्स अविवाहित था और संभवतः मानसिक रूप से ठीक नहीं था। कंकाल को देखने से पता चलता है कि कई साल पहले उसकी मौत हो गई थी। अब उसकी हड्डियां भी नष्ट होने लगी थीं। घर में किसी तरह के लड़ाई, झगड़े या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में हो सकता है कि उसकी मौत स्वाभाविक रही हो।

यह भी पढ़ें : बॉल ढूंढ़ने गए युवक को अचानक मिला कंकाल, 7 साल से बंद था मकान

जांच के दौरान मोबाइल के साथ ही तकिए के नीचे रखे पुराने नोट बरामद हुए हैं। ये नोट साल 2016 में ही चलन से बाहर कर दिए गए थे। इससे पता चलता है कि शख्स की मौत इससे पहले ही हुई होगी। इतने साल बीत जाने के बाद इस शख्स के परिवार के किसी सदस्य ने उसे खोजने, तलाशने और मिलने की कोशिश नहीं की। मृतक के छोटे भाई ने एक अंगूठी और शॉर्ट्स से अपने भाई की पहचान की है।

First published on: Jul 15, 2025 07:13 PM

संबंधित खबरें