नई दिल्ली: कश्मीर घाटी में आतंकियों के निशाने पर कश्मीरी पंडितों हमेशा से रहे हैं। राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया है कि साल 2020 से 2022 तक 9 कश्मीरी पंडितों की हत्या हुई है। जिसमें कश्मीरी राजपूत समुदाय से संबंधित एक व्यक्ति भी शामिल है।
The total number of Kashmiri Pandits killed in the Valley during the last three years from 2020 to 2022 are 9 including a person belonging to Kashmiri Rajput Community: MoS Home Nityanand Rai to Rajya Sabha#ParliamentWinterSession pic.twitter.com/qrRhXVdZjv
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 14, 2022
मई से अक्टूबर तक 17 परिवारों ने घाटी छोड़ा
कश्मीर में प्रवासियों और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों के बाद मई से अब तक कश्मीरी पंडितों के 17 परिवारों ने घाटी छोड़ दिया है। इस साल अब तक पूरे कश्मीर में प्रवासियों और अल्पसंख्यकों पर हुए हमले में 17 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से 3 कश्मीरी पंडित हैं।
घाटी में एक प्रमुख पंडितों के निकाय कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (KPSS) ने कहा है कि कश्मीरी पंडितों के 17 परिवारों ने आतंकवादी हमलों के बीच मई से दक्षिण कश्मीर में अपना घर छोड़ दिया है। केपीएसएस ने कहा कि नौ परिवार सोमवार को घाटी से चले गए।
केपीएसएस अध्यक्ष सजय टिक्कू ने कहा कि वे घाटी छोड़ने वाले परिवारों से बात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे (परिवारों से) बात करूंगा कि किस वजह से उन्हें 32 साल बाद कश्मीर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।’ उन्होंने बताया कि इस साल पूरे कश्मीर में नागरिकों, अल्पसंख्यकों और प्रवासियों पर लक्षित हमलों में कम से कम 17 लोग मारे गए हैं। इनमें से तीन कश्मीरी पंडित थे।
केरल में बंदरगाहों से 1,274 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि NCB ने पिछले साल केरल में बंदरगाहों से 1,274 करोड़ रुपये की 637 किलोग्राम हेरोइन जब्त की और इस सिलसिले में 11 विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है।
NCB seized 637 kg of heroin worth Rs 1,274 crore from seaports in Kerala last year and arrested 11 foreigners in this connection: MoS Home Nityanand Rai in Rajya Sabha#ParliamentWinterSession pic.twitter.com/nIsm0lV1fS
— ANI (@ANI) December 14, 2022