---विज्ञापन---

देश

कैसा है विंग कमांडर व्योमिका सिंह का ससुराल? पति हैं पायलट

भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान को हवा में मुंहतोड़ जवाब देने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह की शादी हरियाणा में हुई थी। व्योमिका सिंह विंग कमांडर होने के अलावा एक सर्टिफाइड स्कूबा ड्राइवर भी हैं।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 18, 2025 15:09
Wing Commander Vyomika Singh

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसके बारे में सारी जानकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दी। इसके बाद से ही पूरे देश में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का नाम चमक गया। पाकिस्तान को हवा में मुंहतोड़ जवाब देने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह का हरियाणा और आर्मी से बेहद खास नाता है। मालूम हो कि व्योमिका सिंह विंग कमांडर होने के साथ-साथ एक सर्टिफाइड पैराजंपर (Parajumper), पर्वतारोही, समुद्री नाविक और स्कूबा ड्राइवर भी हैं।

कैसा है व्योमिका सिंह का ससुराल?

भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह की काबिलियत और बहादुरी को पूरे देश ने सलाम किया। हालांकि, व्योमिका सिंह को जानते हैं उनके लिए ये कोई नई बात नहीं है। व्योमिका सिंह ने कई कॉकपिट और उसके बाहर लंबे समय तक अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है। 2004 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुईं व्योमिका सिंह की शादी हरियाणा के एक ऐसे परिवार में हुई, जिसका आर्मी और शिक्षा के क्षेत्र से खास कनेक्शन है।

---विज्ञापन---

व्योमिका सिंह का ससुराल काफी अनुशासित और कर्मप्रेमी है। व्योमिका सिंह के पति ग्रुप कैप्टन दिनेश सभरवाल एक हेलिकॉप्टर पायलट हैं। दिनेश सभरवाल दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट हैं। इसके अलावा वायु सेना में मेल्डिस्ट विजेता हैं और कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों के अनुभवी अफसर हैं।

‘मास्टर ग्रीनकार्ड’ रेटिंग से सम्मानित

व्योमिका सिंह भारतीय वायुसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट हैं। उन्हें सैन्य पायलट के सर्वोच्च सम्मान ‘मास्टर ग्रीनकार्ड’ रेटिंग से भी सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें दिया जाता है जो खराब मौसम और भूभाग में उड़ान भरते हैं, बहुत कम लोग ही ये सम्मान हासिल कर पाते हैं।

---विज्ञापन---

मुश्किल ऑपरेशन को दिया अंजाम

उनकी ज्यादातर ऑपरेशनल फ्लाइट देश के सबसे मुश्किल जगहों से ही रही, जिसमें नॉर्थ-ईस्ट की मुश्किल घाटियां, कश्मीर की ऊंचाई और ऐसे दूरदराज के क्षेत्रों में जहां गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती। सबसे जोखिम वाले जगहों से निकासी हो या अंतिम समय में खोज अभियान हो, वायुसेना की व्योमिका सिंह एक ऐसा नाम है जिस पर हर किसी को भरोसा है।

यह भी पढ़ें: गुजरात में दो बड़े प्रोजेक्ट का काम शुरू, GSRDC ने दिया DPR को लेकर बड़ा अपडेट

इन कामों में भी अव्वल

इतना ही नहीं, बेहतरीन विंग कमांडर व्योमिका सिंह एक सर्टिफाइड पैराजंपर, पर्वतारोही, समुद्री नाविक और स्कूबा ड्राइवर भी हैं। साल 2022 में उन्होंने 20 दिनों के अभियान के बाद हिमाचल प्रदेश में 21,631 फीट ऊंचे माउंट मणिरंग को फतह किया था।

First published on: May 18, 2025 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें