---विज्ञापन---

बांग्लादेश में क्यों लगातार कम हो रही है हिंदुओं की जनसंख्या? कहीं ये वजह तो नहीं

Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं की हिस्सेदारी 1951 में 22 प्रतिशत से घटकर 2022 में 8 प्रतिशत से कम हो गई है। वहीं मुसलमानों की आबादी बढ़कर 91 प्रतिशत से अधिक हो गई है जो कि 1951 में 76 प्रतिशत थी।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Dec 26, 2023 18:59
Share :

Hindu population in Bangladesh: भारत का पड़ोसी मित्र देश बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या लगातार घट रही है। दुनियाभर में हिंदुओं की जनसंख्या एक अरब 20 करोड़ है जिसमें से एक अरब 10 करोड़ भारत में रहते हैं। बांग्लादेश में तीसरी सबसे ज्यादा हिंदू आबादी है। बांग्लादेश एक मुस्लिम बहुल देश है और यहां बड़ी आबादी मुसलमानों की है। बांग्लादेश 1971 में बना था। इसके पहले इसे पूर्वी पाकिस्तान कहा जाता था।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश की शेक हसीना सरकार मुसलमानों को लुभा रही है। इस समय देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हैं और उनकी पार्टी आवामी लीग को देश की एकमात्र धर्मनिरपेक्ष पार्टी कहा जाता है। चुनाव से पहले यह पार्टी मुस्लिमों को अपने पक्ष में करना चाहती है। बांग्लादेश में 7 जनवरी को आम चुनाव में मतदान की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें-रूस को बड़ा झटका, यूक्रेन की सेना ने हमला कर युद्धपोत को किया नष्ट

हिंदुओं की जमीन पर कब्जा

रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश के कुमिल्ला जिले में माणिक भौमिक की जमीन पर अवामी लीग के किसान विंग के नेता खुर्शीद आलम ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया था। अधिकांश अल्पसंख्यक अपनी जमीन खो देते हैं। हिंदुओं की जमीन कब्जाने की ऐसी और भी कई घटनाएं होती रहती हैं। पीड़ित हिंदुओं की बात बांग्लादेश की राष्ट्रीय मीडिया में नहीं आ पाती।

हिंदुओं के साथ अन्याय-उत्पीड़न

रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय और उत्पीड़न हुआ है। इस वजह से इस देश में हिंदुओं की हिस्सेदारी 1951 में 22 प्रतिशत से घटकर 2022 में 8 प्रतिशत से कम हो गई है। वहीं मुसलमानों की आबादी बढ़कर 91 प्रतिशत से अधिक हो गई है जो कि 1951 में 76 प्रतिशत थी।

देश छोड़ रहे हैं हिंदू

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के मुताबिक 1964 से 2013 के बीच 11 मिलियन से अधिक हिंदू धार्मिक उत्पीड़न के कारण बांग्लादेश से भाग गए। इसमें कहा गया है कि हर साल 2 लाख 30 हजार हिंदू देश छोड़कर चले जाते हैं। डीडब्ल्यू के अनुसार, 2011 की जनगणना से पता चला कि 2000 से 2010 के बीच देश की आबादी से दस लाख हिंदू गायब हो गए। बांग्लादेश से हिंदुओं का पलायन और वहां मुसलमानों की जन्म दर ज्यादा होना भी हिंदू आबादी कम होने की वजह है।

ये भी पढ़ें-फ्रांस में रोकी गई फ्लाइट का मास्टरमाइंड कौन? मानव तस्करी का संदेह, हैदराबाद से क्या नाता?

HISTORY

Written By

Shubham Singh

First published on: Dec 26, 2023 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें