---विज्ञापन---

देश

हिमाचल CM का बड़ा ऐलान, प्रदेश को किया आपदाग्रस्त घोषित

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से मची तबाही को देखते हुए सीएम सुक्खू ने प्रदेश को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया है। हिमाचल में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश की मार पड़ रही है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 1, 2025 17:00
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश में मानसून कहर बरपा रहा है। इससे देखते हुए सीएम सुख्खू ने सदन में बड़ा ऐलान किया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में हिमाचल प्रदेश को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया है। पिछले कई दिनों से हिमाचल में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगे भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

अंधाधुंध निर्माण पर रोक लगाने की मांग

सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल सहित सभी पहाड़ी राज्यों की पीड़ा, हमारी साझा पीड़ा है। यह सिर्फ भौगोलिक संकट नहीं, राष्ट्रीय चिंता का विषय भी है। क्योंकि Global Warming की मार सबसे ज़्यादा पहाड़ों पर पड़ती है। समय रहते चेतना और कार्रवाई, आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है। कहा कि मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि अंधाधुंध निर्माण कार्यों पर रोक लगाएं। क्योंकि हमारे पहाड़ सिर्फ पर्यटन स्थल नहीं, जीवन-रक्षा के स्तंभ हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, 24 लोग लापता, 10 की मौत, कई जिलों को भारी नुकसान

5 सितंबर तक हेरिटेज ट्रैन बंद

वर्ल्ड हेरिटेज कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर हुए लैंडस्लाइड के कारण 5 सितंबर तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे बोर्ड की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सोमवार को हुई बारिश के बाद ट्रैक पर कोटी से कनोह रेलवे स्टेशन के बीच जगह-जगह लैंडस्लाइड हुये है। वहीं कई जगहों पर ट्रैक भी डैमेज हो गया है।

सीएम ने बीजेपी पर साधा निशाना

सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पर मैं कुछ कहना उचित नहीं समझता, परंतु उनका व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और प्रदेश के हित में नहीं है। संकट की इस घड़ी में, जब प्रभावित परिवारों के साथ खड़े होने की जरूरत है, विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेंकने में व्यस्त है। कहा कि भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भाजपा को इतनी सद्‌बुद्धि प्राप्त हो कि उनके नेता जनता के दुःख-दर्द को गहराई से समझ सकें। कहा कि सरकारें आती-जाती रहेंगी, लेकिन इतिहास गवाह रहेगा कि जब पूरा हिमाचल संकट की घड़ी में एकजुट खड़ा था, तब भी भाजपा ने ओछी राजनीति को चुना।

यह भी पढ़ें: क्या है हिमाचल का विमल नेगी केस? जिसमें फोर्स लीव पर भेजे गए ACS समेत 3 बड़े अधिकारी

First published on: Sep 01, 2025 04:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.