Madras High Court guidelines political rallies Tamil Nadu 2025: तमिलनाडु से बड़ी खबर आ रही है, एक बार फिर अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ हुई है और इस घटना में अभी तक कई लोगों के मरने व घायल होने की आंशका है। बता दें इससे पहले 13 सितंबर को तमिलनाडु को अभिनेता थलापति विजय ने तिरुचिरापल्ली (त्रिची) में एक राजनीतिक रैली की थी, जिसमें तोड़तोड़ और भगदड़ हुई थी।
हाल ही में इसी मामले में सुनवाई के दौरान मद्रास हाई कोर्ट से कड़ी टिप्पणी की थी। कोर्ट ने पॉलिटिकल पार्टियों की रैलियों के लिए नई गाइडलाइन बनाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को आदेश दिया था कि राज्य में होने वाली सभी राजनीतिक रैलियों में कानूनों का पालन होना चाहिए।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान ये बात सामने आई कि अभिनेता विजय की चुनावी रैली ने शहर की रफ्तार थाम दी थी। एयरपोर्ट से रैली स्थल तक सड़कें जाम थीं। कई जगह तोड़फोड़ की खबरें भी आईं। अदालत ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्यों नहीं अभिनेता आगे आकर ऐसी रैलियों को सुनियोजित तरीके से किए जाने की जिम्मेदारी लेते हैं। क्यों नहीं अभिनेता विजय सामने आकर घटना की जानकारी लेते हैं।
पुलिस को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा कि राज्य में राजनीतिक रैलियों को लेकर नई गाइडलाइन बनाने की जरूरत है। ऐसे में तमिलनाडु पुलिस अगली सुनवाई तक ऐसी रैलियों में आयोजनकर्ताओं को क्या नियम अनिवार्य रूप से पालन करने चाहिए? इस पर एक दिशा-निर्देश बनाकर पेश करें।
क्या था पूरा मामला, थलापति विजय ने की थी रैली
13 सितंबर को तमिलनाडु के अभिनेता थलापति विजय ने तिरुचिरापल्ली (त्रिची) में एक राजनीतिक रैली की थी। बता दें अभिनेता ने हाल ही में अपनी पार्टी तमिलागा वेत्री कझगम (TVK) बनाई थी। रैली उस की स्टेट-वाइड राजनीतिक यात्रा की शुरुआत थी। रैली एयरपोर्ट से शुरू होकर कई जिलों में गई थी।
हालत हुए बेकाबू, टावरों पर चढ़ गए थे लोग
रैली में बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए थे। जिससे त्रिची के कई हिस्सों में ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया था। इतना ही नहीं लोग पेड़ों और टावरों पर चढ़ गए थे। बता दें कि उस समय हालत बेकाबू हो गए थे और कानून व्यवस्था बिगड़ गई थी। इस मामले में पुलिस ने तमिलनाडु प्रॉपर्टी (प्रिवेंशन ऑफ डैमेज एंड लॉस) एक्ट के FIR दर्ज की। जिसमें अब मद्रास हाई कोर्ट ने पुलिस को राजनीतिक रैलियों को लेकर गाइडलाइन बनाने का निर्दश दिया है। जिससे भविष्य में ऐसी किसी हालत से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें: एक्टर विजय की एंट्री ने तमिलनाडु चुनाव के कैसे बिगाड़े समीकरण? गठबंधन से किया इनकार










