---विज्ञापन---

Heat Wave Alert in Bihar: बिहार में तप रही धरती, एक्सट्रीम हीट वेव को लेकर अलर्ट, 24 घंटे में लू से 12 की मौत

पटना: बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह से ही इतनी तेज धूप निकलती है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिम भागों के बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jun 17, 2023 12:05
Share :
heat wave alert in bihar

पटना: बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह से ही इतनी तेज धूप निकलती है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिम भागों के बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर व अरवल में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। पटना, नालंदा, शेखपुरा, बांका, बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िया, जमुई, जहानाबाद, गया, भागलपुर व मुंगेर में लू को लेकर चेतावनी जारी की है।

पिछले 24 घंटे में लू से 12 लोगों की मौत

राज्य में पिछले 24 घंटे में लू से 12 लोगों की मौत हो गई है। भीषण गर्मी को देखते हुए पटना डीएम ने 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को 24 जून तक बंद करने के आदेश दिए हैं। मौसम विभाग ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। जबतक कोई जरुरी काम न हो घर में ही रहें। सुबह के 10 बजे से शाम के 3 बजे तक खासा ध्यान देने रखने की सलाह दी गई है।

---विज्ञापन---

पटना समेत कई राज्यों मे तापमान 40 डिग्री के पार है। लोग भीषण गर्मी के कारण परेशान हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन और गर्मी का सितम झेलना होगा।

कहां-कहां जारी किया गया अलर्ट

रेड अलर्ट : भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर और कैमूर

---विज्ञापन---

ऑरेंज अलर्ट : पटना, नालंदा, जमुई, लखीसराय, बांका, शेखपुरा, बेगूसराय और खगड़िया

यलो अलर्ट : गया, जहानाबाद, भागलपुर और पूर्वी चंपारण

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Jun 17, 2023 12:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें