Haryana Farmers Protest: हरियाणा के किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान गन्ने का MSP बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। खट्टर सरकार ने 10 रुपये बढ़ाना का ऐलान किया है, लेकिन किसान इससे खुश नहीं हैं। किसानों का कहना है कि जब तक गन्ने के रेट को 400 रुपये क्विंटल तक नहीं कर दिया जाएगा वो तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे।
बता दें कि हरियाणा के कई जिलों में किसान गन्ने के रेट नहीं बढ़ाने पर सरकार के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए है। चीनी मिलों में गन्ना नहीं पहुंचने पर रोजाना करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनका हक नहीं दे देती और धरने से उठने वाले नहीं है।
किसानों का कहना है कि गन्ने की फसल लगाने में अधिक लागत आ रही है, मगर किसानों को गन्ने का सही भाव नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में गन्ने की खेती पर भी असर पड़ रहा है। गन्ने की खेती करने में किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
Edited By