Delhi News: हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की जीत सातवें आसमान पर है। दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय ने 100 किलो जलेबियों का ऑर्डर दिया है।
Election Result 2024: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के ताजा रुझान सामने आने लगे हैं। हरियाणा (Election Commission Result Haryana) में एग्जिट पोल के उलट तस्वीर दिख रही है। बीजेपी यहां कांटे की टक्कर देती दिख रही है। जबकि जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir Election Result 2024) में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार बना सकती है। हालांकि यहां भी आजाद उम्मीदवारों की भूमिका अहम हो सकती है। रिजल्ट अभी आए नहीं हैं, लेकिन राजनीति हलकों से लगातार कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं। सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा ठोंकने लगी है और हार मानने को तैयार नहीं है। चुनावों की पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे साथ…
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर चुनाव में जीत का रुख करने वाले NCP के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने लोगों का शुक्रिया अदा किया है। उनका कहना है कि 10 साल बाद जम्मू कश्मीर की जनता ने NCP पर भरोसा जताया है। अब यहां पुलिस राज नहीं जनता का राज होगा। उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे।
#watchpic.twitter.com/j4uYowTij4
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Haryana News: हरियाणा के भिवानी से बीजेपी उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने जीत दर्ज की है। श्रुति ने एक तरफा जीत के लिए भिवानी के लोगों का शुक्रिया अदा किया है।
#watch | Bhiwani, Haryana: BJP's Shruti Choudhry says, "People have blessed me one-sidedly. I thank them from my heart...People have expressed their desire through votes and declared that they are with the BJP..." https://t.co/KS8yUEyU4n pic.twitter.com/sP8R3IEGx5
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से बीजेपी जीत गई है। बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने यहां से जीत हासिल की है।
#watch | J&K: BJP's leading candidate from Kishtwar Shagun Parihar says, " First of all, what I will do is that, because of security issues, we have lost so many of our army jawans, I lost my father, some have lost their brothers and sons...my efforts will be to ensure that there… pic.twitter.com/jDbIRqQAjU
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर चुनाव के नतीजे आने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फाहरुख अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि NCP+ को बहुमत देकर लोगों ने साबित कर दिया कि वो अनुच्छेद 370 हटाने के पक्ष में नहीं हैं।
#watch | Srinagar, J&K | National Conference chief Farooq Abdullah says, "People have given their mandate, they have proven that they don't accept the decision that was taken on August 5...Omar Abdullah will be the chief minister." pic.twitter.com/qiTUaFz7zd
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Haryana News: हरियाणा की कैथल विधानसभा सीट से आदित्य सूरजेवाला की जीत हुई है। आदित्य सूरजेवाला ने 9 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है।
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद जनमत से चुनी सरकार आने जा रही है। वहीं अब तक के रुझान में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।
#watch | National Conference workers celebrate outside party chief Farooq Abdullah's residence in Srinagar pic.twitter.com/JTNx8xsscM
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Ambala Cantt: अंबाला कैंट से बीजेपी के प्रत्याशी अनिल विज पीछे चल रहे हैं। मगर इसके बावजूद अंबाला में जश्न का माहौल है। अनिल विज के समर्थकों का कहना है कि काउंटिंग अभी चल रही है। अनिल विज जरूर जीतेंगे।
#watch | Haryana: BJP workers celebrate in Ambala, as counting continues. As per the latest EC data, the party is leading on 51 of the 90 seats. #haryanaassemblyelection2024 pic.twitter.com/TzfChy2lSE
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Kumari Selja: कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में सरकार जरूर बनाएगी।
#watch | #haryanaelections| Delhi: Congress MP Kumari Selja says," Congress will make the government. Rounds of counting of votes are underway. to BJP, I would like to say that everyone should have patience. I can't understand why the data is coming so slowly. It wasn't so in Lok… pic.twitter.com/yJIbZIVead
— ANI (@ANI) October 8, 2024
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। हरियाणा के आंकड़े धीरे जारी होने को लेकर कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग पहुंच चुकी है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि आंकड़े जल्द जारी किए जाएं।
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। पटाखे फोड़कर कर बीजेपी की जीत सेलिब्रेट कर रहे हैं। हालांकि जम्मू कश्मीर में NCP+ गठबंधन बहुमत का आंकड़ा छू चुका है। इसके बावजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है।
#watch | #jammukashmirelections2024 | BJP workers in Jammu burst crackers to celebrate the party's lead in the region as per election trends. pic.twitter.com/ftrNwmsvyu
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Jairam Ramesh: कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि हरियाणा में बदलते नतीजों से परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह माइंडगेम चल रहा है। 3-4 बजे तक काउंटिंग सेंटर पर टिके रहें।
#watch | #haryanaassemblypolls2024 | Delhi: Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh says, "There is no need to be disheartened...The game is not over. Mind games are being played. We will not deter, there is no need to be disheartened. We are going to… pic.twitter.com/pKmMSEOgnk— ANI (@ANI) October 8, 2024
Haryana News: कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट लंबे समय से अपडेट नहीं हुई है। बीजेपी चुनाव आयोग पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।
Like the Lok Sabha elections, in Haryana we are again witnessing slowing down of uploading up-to- date trends on the ECI website. Is the BJP trying to build pressure on administration by sharing outdated and misleading trends @ECISVEEP?
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 8, 2024
Haryana News: हरियाणा में बढ़त बनाती हुई बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी का कहना है कि हरियाणा में जहां-जहां राहुल गांधी की यात्रा निकली, वहां कांग्रेस हार रही है।
Haryana News: हरियाणा में पिछती दिख रही कांग्रेस पार्टी को अभी भी जीत की उम्मीद है। कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी का कहना है कि थोड़ी देर रुकिए कांग्रेस जरूर जीतेगी।
Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने अर्ध शतक लगा दिया है। कांग्रेस को पीछे छोड़कर बीजेपी ने 50 सीटों का आंकड़ा छू लिया है। वहीं कांग्रेस के खाते में 34 सीटें मौजूद हैं।
As per the latest EC data, BJP is leading on 50 of the 90 seats - crossing the majority mark of 46. Congress leading on 34 seats. #haryanaassemblypolls2024 pic.twitter.com/66H3AnsPn0
— ANI (@ANI) October 8, 2024
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती 4 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं। बजबेहड़ा सीट से चुनावी मैदान में उतरी इल्तिजा PDP के गढ़ में ही पिछड़ गई हैं।
#jammukashmirassemblyelection | PDP candidate from Srigufwara–Bijbehara constituency, Iltija Mufti trailing by a margin of 4334 votes after round 6/12 of counting as per latest EC data. NC's Bashir Ahmad Shah Veeeri leading here. pic.twitter.com/VYLcPs4wBu
— ANI (@ANI) October 8, 2024
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा में बीजेपी की बढ़त को देखते हुए यह बैठक बुलाई गई है।
हरियाणा में बीजेपी नेता अनिल विज ने रुझानों में बढ़त बनाने के साथ ही बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सवेरे-सवेरे इन्होंने झूठ की दुकान खोली थी, वहां से नकली पानी, नकली जूता, नकली जलेबी निकल रही थी। अब वो नकली जूता फट चुका है। शाम तक असली स्थिति सामने आ जाएगी।
#watch | Ambala | On Haryana Assembly election result trends, BJP leader Anil Vija says, "We can see the people of Haryana teaching a lesson to Congress. In the morning, they (Congress) opened their 'Jhooth ki dukaan'...Within Congress, there are people who want Hooda to lose,… pic.twitter.com/vB0Wejm2ge
— ANI (@ANI) October 8, 2024
हरियाणा में तस्वीर को उलझते देख आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना भी तलाशी जाने लगी है। हरियाणा में आप अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने इस बारे में कहा है कि यह समीक्षा करना मेरा काम नहीं है। दोनों पार्टियों के हाईकमान इस बारे में फैसला करेंगे।
#watch | #haryanaelections | On Congress trailing as per latest EC data and talks of AAP-Congress alliance not going through, AAP Haryana president Sushil Gupta says, "It is not my job to do this assessment. High Command of both parties will assess what gain or loss it resulted… pic.twitter.com/4K1WaLzHmv
— ANI (@ANI) October 8, 2024
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि मौजूदा ट्रेंड के मुताबिक कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। सीएम कौन होगा, इसका फैसला कांग्रेस पार्टी करेगी। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस अपने दम पर बहुमत लाएगी।
#watch | Former CM and Congress candidate Bhupinder Singh Hooda says, " As per the current trends, Congress is going to form the govt...the party will decide (CM face)...Congress will bring its own majority...credit goes to party, Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge, all party… pic.twitter.com/4WV4dF0oXx
— ANI (@ANI) October 8, 2024