---विज्ञापन---

देश

Habib Ahmed Death: मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट हबीब अहमद का निधन, इंदिरा गांधी-APJ अब्दुल कलाम से जुड़ा था नाम

Famous Indian hair stylist Habib Ahmed death news: इंदिरा गांधी और एपीजे अब्दुल कलाम के हेयर स्टाइलिस्ट रहे हबीब अहमद का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. हबीब अहमद के बेटे हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर इस खबर की घोषणा की.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 26, 2025 21:39
Habib Ahmed Death

Famous Indian hair stylist Habib Ahmed death news: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लुक को आकार देने वाले और पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के चांदी के बालों को स्टाइल करने वाले हेयर स्टाइलिस्ट हबीब अहमद का 25 सितंबर को मुंबई में निधन हो गया. उनके बेटे और हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर इस खबर की घोषणा की. हेयरस्टाइलिंग को एक साधारण पेशे से एक सम्मानित पेशे में बदलने के लिए जाने जाने वाले हबीब ने भारत की कुछ सबसे प्रतिष्ठित हस्तियों के हेयरस्टाइल बनाए. हबीब अहमद के निधन से भारत ने न केवल बालों के एक विशेषज्ञ को खो दिया है, बल्कि एक सांस्कृतिक प्रतीक को भी खो दिया है.

जलालाबाद में जन्मे थे हबीब अहमद

मुज़फ़्फ़रनगर के पास जलालाबाद में 2 अक्टूबर, 1940 को जन्मे हबीब अहमद को कैंची और कंघियों का काम विरासत में मिला. उनके पिता नज़ीर अहमद ब्रिटिश भारत के वायसराय के हेयर स्टाइलिस्ट थे. बाद में वे डॉ. राजेंद्र प्रसाद से लेकर भारत के राष्ट्रपतियों के निजी स्टाइलिस्ट भी रहे. हबीब ने लंदन के प्रसिद्ध मॉरिस स्कूल से ट्रेनिंग ली. दिल्ली में ओबेरॉय समूह के साथ अपने हुनर ​​को निखारने के बाद हबीब अहमद ने 1983 में लोदी होटल में हबीब्स हेयर एंड ब्यूटी सैलून की शुरुआत की. उसके बाद एक से बाद एक सैलून और हेयर अकादमी खुलती रहीं.

बेटे आगे बढ़ा रहे विरासत

नजीर अहमद और हबीब अहमद की विरासत को उनके बेटे जावेद हबीब, परवेज हबीब और अमजद हबीब आगे बढ़ा रहे हैं. जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड के मालिक जावेद हबीब के नाम का ब्रांड पूरे देश में काम करता है. बॉलीवुड हेयर स्टाइलिस्ट और सैलून चेन के मालिक जावेद हबीब ने पिता जावेद हबीब के निधन का समाचार इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. हबीब अहमद का निधन भारतीय हेयरस्टाइलिंग के एक युग का अंत है. उनके योगदान ने न केवल इस उद्योग को आकार दिया है, बल्कि स्टाइलिस्टों की कई पीढ़ियों को भी प्रेरित किया है.

First published on: Sep 26, 2025 09:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.