NIA Action Gurpatwant Singh Pannu : खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ भारत की जांच एजेंसी ने सख्त कदम उठाया। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पन्नू के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया। एजेंसी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ दर्ज 6 मामलों की जांच की कर रही है और इसके तहत भारत में स्थित उसकी संपत्तियां सीज की गईं।
एनआईए की टीम खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ दर्ज 6 मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इसके तहत एनआईए ने एक्शन लेते हुए चंडीगढ़ में पन्नू की 3 संपत्तियां जब्त कर लीं। साथ ही अमृतसर में पन्नू से जुड़ी कुछ जमीनें भी सीज की गई हैं। इस साल 15 अक्टूबर तक जांच एजेंसी ने पन्नू के खिलाफ कुल 66 मामले दर्ज किए हैं।
यह भी पढ़ें : गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप झेल रहे विकास यादव के परिजनों ने कही ये बड़ी बात, गांव में है छोटा सा घर
Six cases are being probed by the NIA against designated terrorist Gurpatwant Singh Pannu. Three properties of Pannu have been attached in Chandigarh. Besides some lands in Amritsar linked to Pannu have been attached.
---विज्ञापन---NIA registered 66 cases till October 15 this year, and the…
— ANI (@ANI) October 25, 2024
रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी
जांच एजेंसी ने पन्नू के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया। खालिस्तान आतंकी पन्नू आए दिन सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ बोलता रहता है। वह कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था, इसलिए उसके खिलाफ देशद्रोह का भी मामला चल रहा है। इसी क्रम में एनआईए ने शुक्रवार को उसकी संपत्तियां अटैच कर दीं।
यह भी पढ़ें : ‘भारत की जांच का इंतजार’ खालिस्तानी पन्नू मामले में अमेरिका का बड़ा बयान
NIA ने की बड़ी कार्रवाई
आपको बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के बाद कनाडा और भारत के बीच विवाद काफी बढ़ गया है। इसके बाद पन्नू ने कनाडा में रहने वाले हिंदू नागरिकों को धमकी दी। इसे लेकर भारत सरकार और जांच एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। इसी क्रम में एनआईए ने पन्नू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।