बर्फ होने से शीतकालीन गतिविधियां शुरू
Snowy Surprises: Unwrapping Gulmarg – A Transformative Trip Experience | Drung Waterfall | Tangmarg to Gulmarg | Gulmarg Gondola Cable Car Ride | Srinagar to Gulmarg | Best Restaurants in Gulmarg | Bakshi Restaurant #gulmargsnowfall #gondolaride #HighPeakExtreme pic.twitter.com/MLHzZ5cXct
— High Peak Extreme (@highpeakextreme) February 16, 2024
---विज्ञापन---
‘खेलो इंडिया’ शीतकालीन खेलों के लिए तैयारी शुरू
Baramulla, Feb 13: The Deputy Commissioner (DC) Baramulla, Minga Sherpa today visited Tangmarg and Gulmarg, and finalised the arrangements for the successful conduct of the upcoming 4th Edition of Khelo India National Winter Games 2024 at Ski-Resort Gulmarg.#JammuKashmir pic.twitter.com/H5KT7LMk3s
---विज्ञापन---— abdul aziz (@abdulazizbhat83) February 14, 2024
सरकार ने भी कमर कस ली है। स्थगित हुई ‘खेलो इंडिया’ शीतकालीन खेलों के लिए अब अधिकारी फिर तैयारी में जुट गए हैं। दिसंबर और जनवरी में व्यावहारिक रूप से शून्य बर्फबारी के कारण खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के चौथे संस्करण को स्थगित करना पड़ा। एक अधिकारी ने कहा “जो खेल पहले 2 फरवरी को होने थे लेकिन नहीं हो सके, वो अब 20-25 फरवरी को होंगे।
गुलमार्ग के अलावा बर्फबारी के कारण महीनों तक श्रीनगर से कट कर रहने वाले सीमा वाले इलाके गुरेज में भी अच्छी खासी बर्फबारी हुई है और LOC के पास गुरेज़ के इस इलाके में स्थानीय लोगों ने बरफ के मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू कर दिया है, जो आजकल पूरी कश्मीर घाटी में चर्चा भी बटोर रहा है।