Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनावों के चलते राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। यहां पिछले दो दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर भाजपा के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार शाम पीएम बावला पहुंचे।
यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बावला, साणंद आदि आसपास के इलाकों में किसानों के लिए भाजपा की सरकार ने कई विकासकारी योजना शुरू की। जिसका असर यह रहा कि इन जिलों के किसानों को पैसे गिनने की मशीन तक लानी पड़ी। आगे लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के लोग रिक्शे में बोरियां भरकर चार चूड़ियों वाली गाड़ी लेने पहुंच गए।
Lively public meeting at Bavla. Gujarat wants BJP again! @BJP4Gujarat. https://t.co/Wr1rnmwYkx
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2022
---विज्ञापन---
5P क्या है
पीएम मोदी ने आज गुजरात में चार सभाएं की। प्रधानमंत्री ने पहले पालनपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां से वह मोडासा पहुंचे। फिर आगे वह देहगाम और फिर बावला में चुनावी सभा की। इस दौरान पालनपुर पहुंचे पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं पालनपुर आता हूं तो मेरा ध्यान 5P पर जाता है। पीएम ने कहा कि 5P का मतलब पर्यटन, पर्यावरण, पानी, पशुधन और पोषण से है जो कि विकसित गुजरात और पालनपुर में दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि आप इस जगह को ध्यान से देखेंगे तो पता लगेगा कि मेरे दिल में मेरे बनासकांठा और मेरे गुजरात के लिए और पूरे भारत के लिए कितना सीधा रोडमैप है।
Delighted to be among the energetic people of Palanpur. Addressing a @BJP4Gujarat rally. https://t.co/8hegd4dVND
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2022
गुजरात ग्रीन हाइड्रोजन हब बनने जा रहा
पीएम ने रैली में कहा कि भारत पूरी दुनिया में पर्यावरण में अपना नाम रोशन कर रहा है। हम इस बात को बदलने की दिशा में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं कि भारत दुनिया का माहौल खराब करेगा। उन्होंने कहा कि राधनपुर के पास जब सोलर पार्क बना तो सभी हैरान रह गए, लेकिन अब हर कोई इसे देखने आता है। यह हमारा गुजरात ग्रीन हाइड्रोजन हब बनने जा रहा है।
Thank you Dahegam for the exuberant welcome! Addressing a @BJP4Gujarat rally. https://t.co/4nqituixMc
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2022
कांग्रेस पर साधा निशाना
इससे पहले पीएम ने बुधवार को भावनगर में रैली में कहा- कांग्रेस ने पानी के लिए दो काम किए। एक तो राजनीतिक संबंध हो तो हैंडपंप लगवाओ और दूसरा काम हो तो टैंकर चलाओ। उन्होंने कहा- जब मैंने पाइप लाइन से पानी देने की बात कही तो कांग्रेस के कुछ लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया, लेकिन मैंने तकनीक से खारे पानी को मीठा बनाया।
सुरक्षा में चूक हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में सुरक्षा में चूक हुई है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बावला में हुई रैली में NO Drone Flying zone था। लेकिन सुरक्षाकर्मियों को यहां एक ड्रोन दिखई दिया। ड्रोन दिखने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे शूट कर दिया। मौके पर बॉम्ब डिस्पोजल टीम व अन्य जांच दल पहुंचा। कुछ लोग बिना परमिशन ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक इस मामले में 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया है और IPC की धारा 128 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इस ड्रोन का इस्तेमाल वीडियोग्राफी के लिए किया जा रहा था।