---विज्ञापन---

देश

कौन से सामानों पर 18% से घटकर 5% हो सकती है GST? अगले हफ्ते होगी काउंसिल की मीटिंग

GST Council Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने योजनाओं के अलावा, GST पर भी बात की थी। उन्होंने जब से जीएसटी रिफॉर्म की चर्चा की तभी से इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 29, 2025 14:07
GST Council Meeting
Photo Credit- Social Media

GST Council Meeting: देश में अगले हफ्ते GST काउंसिल की मीटिंग होने जा रही है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऐलान किया है। पीएम ने इसे दीपावली पर लोगों को तोहफे के तौर पर कहा था। अब कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में कई प्रोडक्ट्स पर GST स्लैब में बदलाव किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि बदलाव से फ्लेक्स, पेस्ट्री, आइसक्रीम और कोको बेस्ड चॉकलेट काफी हद तक सस्ती हो सकती है। इसमें जीएसटी 18 फीसदी से 5 फीसदी तक होने की संभावना जताई जा रही है।

18% से 5% होगी GST?

PM मोदी के बयान के बाद रोजमर्रा के सामानों यानी फ्लेक्स, पेस्ट्री, आइसक्रीम और कोको बेस्ड चॉकलेट जैसी चीजों का नाम सामने आ रहा है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि जीएसटी 2.0 के तहत चल रहे रिफॉर्म में फिटमेंट कमेटी ने इन सभी प्रोडक्ट्स पर 18 फीसदी से GST घटाकर 5 फीसदी तक पहुंचाने की सिफारिश की है। अगर अगले हफ्ते होने वाली मीटिंग में इस फैसले पर मुहर लगती है तो इसके बाद इनकी कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। इससे कस्टमर्स को काफी राहत मिलेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: GST कट की उम्मीद में ग्राहक टाल रहे कारों की खरीदी, क्या दिवाली से फिर लौटेगी रौनक?

पीएम ने किया था ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 को ऐलान किया कि जीएसटी की दरें कम की जाएंगी। इससे आम आदमी जिन चीजों का रोज इस्तेमाल करता है, वह भी सस्ती हो जाएंगी। पीएम का कहना है कि उनकी सरकार 8 साल पुरानी व्यवस्था में सुधार करना चाहती है। इस बयान के बाद से ही कौन सी चीजों पर GST घटाई जा सकती है, उसको लेकर कई संभावनाएं जताई जाने लगी हैं।

---विज्ञापन---

कब होगी GST काउंसिल की मीटिंग?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, GST काउंसिल की मीटिंग 2 सितंबर को होगी, इसमें अधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद 3 सितंबर को काउंसिल की मुख्य बैठक की जाएगी। यह सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इसके बाद 4 सितंबर को काउंसिल की दूसरी बैठक का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: GST पर आया बड़ा अपडेट, मंत्रियों के पैनल ने 12% और 28% स्लैब हटाने को दी मंजूरी

First published on: Aug 29, 2025 01:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.